ETV Bharat / city

राजस्थान विश्वविद्यालय में 5 सूत्रीय मांगों को लेकर एबीवीपी ने किया प्रदर्शन - राजस्थान ताजा हिंदी खबरें

राजस्थान विश्वविद्यालय के स्नातकोत्तर संकायों की सीटों में 20 फीसदी की बढ़ोतरी करने, छात्रसंघ पदाधिकारियों द्वारा पेश बजट को रद्द करने सहित पांच मांगों को लेकर शुक्रवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने राजस्थान विश्वविद्यालय में कुलपति सचिवालय के बाहर प्रदर्शन किया. साथ ही उनकी मांगों पर गौर नहीं करने पर आंदोलन तेज करने की चेतावनी भी दी.

akhil bhartiya vidyarthi parishad, ABVP protest in RU
राजस्थान विश्वविद्यालय में 5 सूत्रीय मांगों को लेकर एबीवीपी ने किया प्रदर्शन
author img

By

Published : Jan 15, 2021, 8:09 PM IST

जयपुर. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने एक बार फिर राजस्थान विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए शुक्रवार को विरोध प्रदर्शन किया और कुलपति को पांच सूत्रीय मांग पत्र भी सौंपा. इसके साथ ही एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने यह चेतावनी भी दी कि यदि उनकी मांगों पर गौर नहीं किया गया तो विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ आंदोलन किया जाएगा.

राजस्थान विश्वविद्यालय में 5 सूत्रीय मांगों को लेकर एबीवीपी ने किया प्रदर्शन

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रांत मंत्री होशियार मीणा ने बताया कि आज पांच सूत्रीय मांगों को लेकर सांकेतिक प्रदर्शन किया गया है. इनमें स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम की सीटों में 20 फीसदी की बढ़ोतरी करने, दोबारा पीजी करने के लिए 60 फीसदी अंक का नियम हटाने की मांग की गई है. इसके साथ ही कोविड-19 गाइडलाइन की पालना करते हुए हॉस्टल खोलने के आदेश जारी करने, छात्रसंघ पदाधिकारियों के पेश किए गए बजट को पास नहीं करने की भी मांग की गई है. इसके साथ ही उनका कहना है कि जब गैप में प्रवेश ही नहीं लिए जा रहे हैं तो आवेदन फार्म क्यों भरवाए जा रहे हैं.

पढ़ें- कृषि कानून को लेकर SC की समिति में पक्षकार बनना चाहता है भारतीय किसान संघ, SC में प्रार्थना पत्र किया पेश

होशियार मीणा सहित अन्य पदाधिकारियों ने राजस्थान विश्वविद्यालय में कुलपति सचिवालय के बाहर नारेबाजी कर अपनी मांगों के समर्थन में प्रदर्शन किया और जल्द इन मांगों पर गौर करके विद्यार्थियों को राहत दिलवाने की मांग की है.

जयपुर. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने एक बार फिर राजस्थान विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए शुक्रवार को विरोध प्रदर्शन किया और कुलपति को पांच सूत्रीय मांग पत्र भी सौंपा. इसके साथ ही एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने यह चेतावनी भी दी कि यदि उनकी मांगों पर गौर नहीं किया गया तो विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ आंदोलन किया जाएगा.

राजस्थान विश्वविद्यालय में 5 सूत्रीय मांगों को लेकर एबीवीपी ने किया प्रदर्शन

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रांत मंत्री होशियार मीणा ने बताया कि आज पांच सूत्रीय मांगों को लेकर सांकेतिक प्रदर्शन किया गया है. इनमें स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम की सीटों में 20 फीसदी की बढ़ोतरी करने, दोबारा पीजी करने के लिए 60 फीसदी अंक का नियम हटाने की मांग की गई है. इसके साथ ही कोविड-19 गाइडलाइन की पालना करते हुए हॉस्टल खोलने के आदेश जारी करने, छात्रसंघ पदाधिकारियों के पेश किए गए बजट को पास नहीं करने की भी मांग की गई है. इसके साथ ही उनका कहना है कि जब गैप में प्रवेश ही नहीं लिए जा रहे हैं तो आवेदन फार्म क्यों भरवाए जा रहे हैं.

पढ़ें- कृषि कानून को लेकर SC की समिति में पक्षकार बनना चाहता है भारतीय किसान संघ, SC में प्रार्थना पत्र किया पेश

होशियार मीणा सहित अन्य पदाधिकारियों ने राजस्थान विश्वविद्यालय में कुलपति सचिवालय के बाहर नारेबाजी कर अपनी मांगों के समर्थन में प्रदर्शन किया और जल्द इन मांगों पर गौर करके विद्यार्थियों को राहत दिलवाने की मांग की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.