जयपुर. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने एक बार फिर राजस्थान विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए शुक्रवार को विरोध प्रदर्शन किया और कुलपति को पांच सूत्रीय मांग पत्र भी सौंपा. इसके साथ ही एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने यह चेतावनी भी दी कि यदि उनकी मांगों पर गौर नहीं किया गया तो विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ आंदोलन किया जाएगा.
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रांत मंत्री होशियार मीणा ने बताया कि आज पांच सूत्रीय मांगों को लेकर सांकेतिक प्रदर्शन किया गया है. इनमें स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम की सीटों में 20 फीसदी की बढ़ोतरी करने, दोबारा पीजी करने के लिए 60 फीसदी अंक का नियम हटाने की मांग की गई है. इसके साथ ही कोविड-19 गाइडलाइन की पालना करते हुए हॉस्टल खोलने के आदेश जारी करने, छात्रसंघ पदाधिकारियों के पेश किए गए बजट को पास नहीं करने की भी मांग की गई है. इसके साथ ही उनका कहना है कि जब गैप में प्रवेश ही नहीं लिए जा रहे हैं तो आवेदन फार्म क्यों भरवाए जा रहे हैं.
होशियार मीणा सहित अन्य पदाधिकारियों ने राजस्थान विश्वविद्यालय में कुलपति सचिवालय के बाहर नारेबाजी कर अपनी मांगों के समर्थन में प्रदर्शन किया और जल्द इन मांगों पर गौर करके विद्यार्थियों को राहत दिलवाने की मांग की है.