जयपुर. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने गुरुवार को राजस्थान विश्वविद्यालय में प्रदर्शन किया. एबीवीपी ने सिंडिकेट मीटिंग बुलाने, एमपेट परीक्षा का नोटिफिकेशन जल्द जारी करने सहित अपनी 11 सूत्रीय मांगों को लेकर प्रदर्शन किया. इसके बाद एबीवीपी के कार्यकर्ता कुलसचिव कार्यालय पहुंचे और अपनी मांगों को लेकर कुलसचिव कार्यालय में धरने पर बैठ गए.
पढ़ेंः Food Poisoining: शादी की दावत में खाना पड़ा भारी, 45 बच्चे सहित 100 से ज्यादा लोग बीमार
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रदेश मंत्री होशियार मीणा का कहना है कि सिंडिकेट मीटिंग जल्द बुलाने, एमपेट (एमफिल एवं पीएचडी एप्टीट्यूड टेस्ट) का नोटिफिकेशन जल्द जारी करने, प्रमोट किए गए विद्यार्थियों की फीस कम करने और अतिरिक्त फीस लौटने, पुस्तकालय, पार्किंग, स्पोर्ट्स और विकास शुल्क के नाम पर ली गई फीस वापस लेने, छात्रावास की 6 महीने की फीस माफ करने, मनोविज्ञान विभाग में एमपेट 2018 की पीएचडी की सीटों में हुई धांधली की जांच करवाने और योग्य विद्यार्थियों को प्रवेश देने की मांग को लेकर गुरुवार को प्रदर्शन किया गया.
इसके बाद कुछ कार्यकर्ता कुलसचिव कार्यालय में पहुंचे और वहीं धरने पर बैठ गए. इसके साथ ही उन्होंने स्नातकोत्तर में प्रवेश परीक्षा के आधार पर प्रवेश लेने, केंद्रीय पुस्तकालय को खोलने, बंद कैंटीन को जल्द शुरू करवाने, नई लाइब्रेरी को जल्द शुरू करवाने की मांग की. होशियार मीणा का यह भी कहना है कि राजस्थान विश्वविद्यालय के संघटक कॉलेजों के सभी छात्रावासों में साल 2020-21 में प्रथम वर्ष में प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियो को कोरोना के चलते एडमिशन नहीं दिया गया था.
पढ़ेंः चूरूः सुजानगढ़ पहुंचे केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल, सालासर बालाजी को लगाई धोक
ऐसे में छात्रों को द्वितीय वर्ष में छात्रावास में रहने के लिए प्रवेश देने की मांग भी विद्यार्थी परिषद की ओर से की जा रही है. इसके साथ ही राज्यपाल ने विश्वविद्यालय में संविधान पार्क की स्थापना के निर्देश दे रखे हैं. उनकी पालना नहीं की जा रही है. ऐसे में जल्द से जल्द विवि में संविधान पार्क की स्थापना को लेकर भी विद्यार्थी परिषद आंदोलन कर रहा है.