जयपुर. 72वां गणतंत्र दिवस पूरे देश मे धूमधाम से मनाया जा रहा है. हर व्यक्ति अपने-अपने अंदाज में इस खुशी में शामिल हो रहा है. गणतंत्र दिवस पर एमडी रोड पर विशेष तस्वीर में दिख रहे इस शख्स का नाम आबू क़ुरैशी है. आबू कुरैशी एमडी रोड पर रहते है और ऑटो चलाकर अपना गुजारा करते है.
आबू कुरैशी 26 जनवरी और 15 अगस्त की तैयारी ईद की तरह करते हैं. सुबह जल्दी उठकर नया कुर्ता पायजामा पहनते हैं और अपने ऑटो को तिरंगे में रंग देते हैं. अपने ऑटो में ये बहुत सारे तिरंगे लगाते हैं और तिरंगे रंग की कागज की लडियां लगाकर ऑटो को सजाते हैं. यह काम आबू कुरैशी पिछले 20 सालों से कर रहे हैं. 26 जनवरी और 15 अगस्त को लोगों को मिठाइयां भी बांटते हैं.
पढ़ें: ग्रेटर नगर निगम में सौम्या गुर्जर और हेरिटेज नगर निगम में महापौर मुनेश गुर्जर ने फहराया तिरंगा
आबू कुरैशी अपने शौक के लिए लगभग 20 सालों में लाखों रुपये खर्च कर चुके है. आबू कुरैशी वतर्मान की हालात पर दुखी है. उनका कहना है कि आज माहौल पहले से अलग है, जब मुसलमानों से देशभक्ति का सर्टिफिकेट मांगा जाता है. आबू कुरैशी ने बताया कि इस्लाम वतन से मोहब्बत करना सिखाता है. आबू कुरैशी ने एक शायरी सुनाकर अपने जज़्बात बयां किये.
लिख रहा हूं मैं अंजाम जिसका, कल आगाज़ आयेगा...
मेरे लहू का हर एक कतरा, इंकलाब लाएगा...
मैं रहूँ या ना रहूँ पर ये वादा है तुमसे मेरा कि,
मेरे बाद वतन पर, मरने वालों का सैलाब आयेगा..