ETV Bharat / city

Fuel Price In Rajasthan: बंद होने की कगार पर पेट्रोल पंप, पड़ोसी राज्यों से भरवा रहे हैं लोग पेट्रोल-डीजल - Pressure on Gehlot government to reduce VAT rates

राजस्थान में पेट्रोल डीजल महंगा (Petrol Diesel Rate) है. कई राज्यों ने वैट घटा कर रास्ता निकाल लिया है तो कुछ दबाव में है. इन दिनों मरूभूमि के लोगों ने एक जुगाड़ के जरिए अपनी मुश्किलों को हल करने का प्लान बनाया है. सहारा पड़ोसी राज्यों का लिया जा रहा है. लोग सीमा से सटे राज्यों से पेट्रोल-डीजल खरीद रहे हैं. इस वजह से करीब 12 सौ पेट्रोल पंप बंद होने की स्थिति में आ गए है. इन पेट्रोल पंपों पर काम कर रहे कर्मचारियों के सामने रोजगार का संकट खड़ा हो गया है.

Fuel Price In Rajasthan
बंद होने की कगार पर पेट्रोल पंप
author img

By

Published : Nov 11, 2021, 9:41 AM IST

Updated : Nov 11, 2021, 1:27 PM IST

जयपुर. गहलोत सरकार पर पेट्रोल- डीजल पर लगाई जा रही वैट की दरें (VAT) घटाने के लगातार बढ़ रहे दबाव के बीच राज्य के सीमावर्ती जिलों के पेट्रोल पंप बंद होने के कगार आ गए है. क्योंकि राजस्थान से बाहर जाने वाले लोग सस्ते के चक्कर में बॉर्डर पार करते ही पेट्रोल डीजल खरीद लेते या फिर राजस्थान की सीमा में प्रवेश करने से पहले खरीद लेते हैं.

राजस्थान की सीमा से सटे पेट्रोल पंप सस्ते के चक्कर से प्रभावित हो रहे हैं. आलम यह है कि करीब 1200 पेट्रोल पंप बंद होने के कगार पर पहुंच गए है. राजस्थान से हरियाणा ,पंजाब ,गुजरात ,उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश की सीमाएं लगती है. इनमें से हरियाणा, पंजाब से सटी सीमाओं पर तो हमेशा पेट्रोल डीजल की कीमतों में अंतर रहा है. लेकिन यह अंतर 4-5 रुपये से ज्यादा कभी नहीं रहा.

इसलिए बंदी की कगार पर पेट्रोल पम्प

जिसके चलते राजस्थान के बॉर्डर के क्षेत्र वाले पेट्रोल पंप इतना प्रभावित नहीं रहे, लेकिन केंद्र के एक्साइज ड्यूटी घटाने के बाद इन राज्यों ने अपने यहां वैट की दरों में कटौती कर दी है. लेकिन राजस्थान में वैट की दरें यथावत है. जिसके चलते लोग इन राज्यों में प्रवेश करते समय पेट्रोल- डीजल भरवा लेते हैं.

पढ़ें- राजस्थान वैट कटौती मामला : केसी वेणुगोपाल ने दिये संकेत- कांग्रेस सरकार एक बार फिर जनता को राहत देगी

राजस्थान में वैट की दरें यथावत होने की वजह से पेट्रोल की कीमतों में अंतर 17 रुपये तक पहुंच गया है. इसके चलते राजस्थान के सीमावर्ती क्षेत्रों में करीब 12 सौ पेट्रोल पंप ऐसे हैं जो बंद होने के कगार पर आ गए हैं. राजस्थान सरकार वैट की दरों में कटौती करने पर ही इन पेट्रोल पंपों को राहत मिल सकती है.

राजस्थान में पांच राज्यों से जुड़े 16 से 17 जिले ऐसे हैं, जिनमें करीब 50 किलोमीटर तक 1200 पेट्रोल पंप वैट के अंतर के चलते पूरी तरह प्रभावित है. इन जिलों में गंगानगर, हनुमानगढ़, बीकानेर, चूरू ,अलवर ,झुंझुनू ,भरतपुर, धौलपुर ,कोटा ,झालावाड़ ,सवाई माधोपुर ,उदयपुर ,राजसमंद, सिरोही ,डुंगरपुर ,बांसवाड़ा ओर जालौर जिले शामिल है. जहां पेट्रोल डीजल की कीमतों में 10 से लेकर ₹17 तक का अंतर है.

बंद होने की कगार पर पेट्रोल पम्प

फेडरल सिस्टम हो रहा प्रभावित

पेट्रोल डीजल की बड़ी हुई कीमतों से न केवल आम जनता प्रभावित हो रही है बल्कि इससे देश का फेडरल सिस्टम भी प्रभावित हो रहा है. राज्यों में इस तरीके से अगर पेट्रोल डीजल की कीमतों में अंतर होगा तो आम जनता तो सीधे तौर पर प्रभावित होगी. इसके साथ ही 2 राज्यों के लोगों में उपेक्षा का माहौल पैदा हो सकता है.

गहलोत सरकार पर बढ़ रहा है दबाव

पेट्रोल- डीजल से केंद्र सरकार के एक्साइज हटाने के बाद गहलोत सरकार पर वैट की दरों को घटाने का लगातार दबाव बढ़ता जा रहा है. गहलोत सरकार को देर सवेर वैट की दरों में कटौती करनी पड़ सकती है. महंगाई की मार झेल रही राज्य की जनता पेट्रोलियम पदार्थों के अंतर को भी झेल रही है. हालात ये है कि राजस्थान के बॉर्डर वाले जिलों में पेट्रोल पंप बंद होने के कगार पर है. क्योंकि राजस्थान से बाहर जाने वाले लोग यह तो बॉर्डर पार करते ही पेट्रोल डीजल डलवाते हैं या फिर राजस्थान की सीमा में प्रवेश करने से पहले.

यह अंतर है राजस्थान और पड़ोसी राज्यों के भाव में

राज्य पेट्रोलडीजल
राजस्थान111.1095.71
हरियाणा96.687.27
मध्यप्रदेश107.2590.90
उत्तरप्रदेश95.2486.76
गुजरात95.0189
पंजाब 95.90 82.63


एक्साइज ड्यूटी हटाने से पहले 3 नवंबर को कीमतें

राज्य पेट्रोलडीजल
राजस्थान117.45108.39
हरियाणा107.7899.38
मध्यप्रदेश118.84107.93
उत्तरप्रदेश 106.9298.87
गुजरात 106.52 105.98
पंजाब 108.81 99.70

जयपुर. गहलोत सरकार पर पेट्रोल- डीजल पर लगाई जा रही वैट की दरें (VAT) घटाने के लगातार बढ़ रहे दबाव के बीच राज्य के सीमावर्ती जिलों के पेट्रोल पंप बंद होने के कगार आ गए है. क्योंकि राजस्थान से बाहर जाने वाले लोग सस्ते के चक्कर में बॉर्डर पार करते ही पेट्रोल डीजल खरीद लेते या फिर राजस्थान की सीमा में प्रवेश करने से पहले खरीद लेते हैं.

राजस्थान की सीमा से सटे पेट्रोल पंप सस्ते के चक्कर से प्रभावित हो रहे हैं. आलम यह है कि करीब 1200 पेट्रोल पंप बंद होने के कगार पर पहुंच गए है. राजस्थान से हरियाणा ,पंजाब ,गुजरात ,उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश की सीमाएं लगती है. इनमें से हरियाणा, पंजाब से सटी सीमाओं पर तो हमेशा पेट्रोल डीजल की कीमतों में अंतर रहा है. लेकिन यह अंतर 4-5 रुपये से ज्यादा कभी नहीं रहा.

इसलिए बंदी की कगार पर पेट्रोल पम्प

जिसके चलते राजस्थान के बॉर्डर के क्षेत्र वाले पेट्रोल पंप इतना प्रभावित नहीं रहे, लेकिन केंद्र के एक्साइज ड्यूटी घटाने के बाद इन राज्यों ने अपने यहां वैट की दरों में कटौती कर दी है. लेकिन राजस्थान में वैट की दरें यथावत है. जिसके चलते लोग इन राज्यों में प्रवेश करते समय पेट्रोल- डीजल भरवा लेते हैं.

पढ़ें- राजस्थान वैट कटौती मामला : केसी वेणुगोपाल ने दिये संकेत- कांग्रेस सरकार एक बार फिर जनता को राहत देगी

राजस्थान में वैट की दरें यथावत होने की वजह से पेट्रोल की कीमतों में अंतर 17 रुपये तक पहुंच गया है. इसके चलते राजस्थान के सीमावर्ती क्षेत्रों में करीब 12 सौ पेट्रोल पंप ऐसे हैं जो बंद होने के कगार पर आ गए हैं. राजस्थान सरकार वैट की दरों में कटौती करने पर ही इन पेट्रोल पंपों को राहत मिल सकती है.

राजस्थान में पांच राज्यों से जुड़े 16 से 17 जिले ऐसे हैं, जिनमें करीब 50 किलोमीटर तक 1200 पेट्रोल पंप वैट के अंतर के चलते पूरी तरह प्रभावित है. इन जिलों में गंगानगर, हनुमानगढ़, बीकानेर, चूरू ,अलवर ,झुंझुनू ,भरतपुर, धौलपुर ,कोटा ,झालावाड़ ,सवाई माधोपुर ,उदयपुर ,राजसमंद, सिरोही ,डुंगरपुर ,बांसवाड़ा ओर जालौर जिले शामिल है. जहां पेट्रोल डीजल की कीमतों में 10 से लेकर ₹17 तक का अंतर है.

बंद होने की कगार पर पेट्रोल पम्प

फेडरल सिस्टम हो रहा प्रभावित

पेट्रोल डीजल की बड़ी हुई कीमतों से न केवल आम जनता प्रभावित हो रही है बल्कि इससे देश का फेडरल सिस्टम भी प्रभावित हो रहा है. राज्यों में इस तरीके से अगर पेट्रोल डीजल की कीमतों में अंतर होगा तो आम जनता तो सीधे तौर पर प्रभावित होगी. इसके साथ ही 2 राज्यों के लोगों में उपेक्षा का माहौल पैदा हो सकता है.

गहलोत सरकार पर बढ़ रहा है दबाव

पेट्रोल- डीजल से केंद्र सरकार के एक्साइज हटाने के बाद गहलोत सरकार पर वैट की दरों को घटाने का लगातार दबाव बढ़ता जा रहा है. गहलोत सरकार को देर सवेर वैट की दरों में कटौती करनी पड़ सकती है. महंगाई की मार झेल रही राज्य की जनता पेट्रोलियम पदार्थों के अंतर को भी झेल रही है. हालात ये है कि राजस्थान के बॉर्डर वाले जिलों में पेट्रोल पंप बंद होने के कगार पर है. क्योंकि राजस्थान से बाहर जाने वाले लोग यह तो बॉर्डर पार करते ही पेट्रोल डीजल डलवाते हैं या फिर राजस्थान की सीमा में प्रवेश करने से पहले.

यह अंतर है राजस्थान और पड़ोसी राज्यों के भाव में

राज्य पेट्रोलडीजल
राजस्थान111.1095.71
हरियाणा96.687.27
मध्यप्रदेश107.2590.90
उत्तरप्रदेश95.2486.76
गुजरात95.0189
पंजाब 95.90 82.63


एक्साइज ड्यूटी हटाने से पहले 3 नवंबर को कीमतें

राज्य पेट्रोलडीजल
राजस्थान117.45108.39
हरियाणा107.7899.38
मध्यप्रदेश118.84107.93
उत्तरप्रदेश 106.9298.87
गुजरात 106.52 105.98
पंजाब 108.81 99.70
Last Updated : Nov 11, 2021, 1:27 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.