ETV Bharat / city

आप की नजर अब राजस्थान पर ...26 मार्च को विजय उत्सव के जरिए सियासी नब्ज टटोलने की तैयारी - Jaipur Latest News

पहले दिल्ली और उसके बाद पंजाब में मिली जीत के बाद आम आदमी पार्टी अब राजनीतिक विस्तार (AAP celebrate Vijay Utsav in Jaipur) के लिए तैयार है. पंजाब में मिली सफलता के बाद अब पार्टी पदाधिकारियों की निगाहें राजस्थान की राजनीतिक जमीन पर टिक गई है...

Aam Aadmi Party will celebrate Vijay Utsav in Jaipur
आम आदमी पार्टी की निगाहें आगामी विधानसभा चुनाव पर
author img

By

Published : Mar 19, 2022, 4:30 PM IST

Updated : Mar 19, 2022, 6:20 PM IST

जयपुर. पंजाब विधानसभा चुनाव में मिली शानदार जीत के बाद आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) ने अन्य राज्यों में अपनी राजनीतिक जमीन की तलाश तेज कर दी है. पहले दिल्ली और उसके बाद पंजाब में सरकार बनाने में सफल रही आम आदमी पार्टी की निगाहें आगामी विधानसभा चुनाव के लिए अब राजस्थान की राजनीतिक जमीन पर हैं. यही वजह है कि 26 और 27 मार्च को जयपुर में आम आदमी पार्टी (AAP celebrate Vijay Utsav in Jaipur) की ओर से शक्ति प्रदर्शन के तौर पर विजय उत्सव मनाया जाएगा.

आम आदमी पार्टी के प्रदेश सह प्रभारी खेमचंद जागीरदार ने बताया कि पंजाब विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी की मिली सफलता के बाद अब पार्टी ने राजस्थान में अपनी तैयारी तेज कर दी है. इसीलिए दो दिवसीय राज्य स्तरीय कार्यकर्ता विजयोत्सव सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है. 26 और 27 मार्च को जयपुर के बिरला सभागार में होने वाले इस कार्यक्रम में प्रदेश भर से आम आदमी पार्टी से जुड़े कार्यकर्ता और नेता शामिल होंगे. पार्टी की ओर से सभी 33 जिलों के कार्यकर्ताओं को आमंत्रित किया गया है.

राजस्थान की राजनीतिक जमीन पर 'आप' की नजर

पढ़ें- दिल्ली में एमसीडी चुनाव कराने के लिए 'आप' पहुंची सुप्रीम कोर्ट

संजय सिंह होंगे शामिलः जागीरदार ने बताया कि विजय उत्सव में पार्टी प्रदेश प्रभारी और सांसद संजय सिंह शामिल होंगे. संजय सिंह 2 दिन तक पार्टी के सम्मेलन में संगठनात्मक विस्तार और पार्टी के आगामी कार्यक्रम को लेकर मंथन करेंगे. संजय सिंह इस दौरान लोगों को आम आदमी पार्टी की सदस्यता भी ग्रहण कराएंगे.

आप की रीति और नीति पर बढ़ा भरोसा: आम आमदी पार्टी के प्रदेश सचिव देवेंद्र शास्त्री ने बताया कि पंजाब की जीत ने इस मिथक को तोड़ दिया कि आप केवल दिल्ली तक सिमित है. पंजाब में 177 में से 92 सीटों पर जीत हासिल करके पार्टी ने साफ संकेत दे दिए हैं आम जनता विकास का साथ दे रही है. उन्होंने कहा कि पंजाब चुनाव के बाद लोग तेजी से आम आदमी पार्टी के साथ जुड़ने लगे हैं. आम आदमी पार्टी की रीति और नीति पर हम लोगों का भरोसा बढ़ा है. पार्टी की ओर से मिस कॉल और सदस्यता अभियान में शामिल होने वालों की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी हुई है.

पढ़ें-पंजाब : अमृतसर नगर निगम के 16 पार्षद 'आप' में शामिल

सभी विधानसभा सीटों पर लड़ेगी चुनावः देवेंद्र शास्त्री ने कहा कि जब भी आम आदमी पार्टी चुनाव मैदान में उतरती है तो पूरी स्टडी के साथ काम करती है. पहले भी हम 150 विधानसभा सीटों पर राजस्थान में चुनाव लड़े थे और आने वाले विधानसभा चुनाव में भी अब पार्टी 200 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ने की रणनीति पर काम कर रही है. उन्होंने कहा कि पंजाब के बाद अब अन्य राज्य में भी पूरे दमखम के साथ पार्टी चुनाव मैदान में उतरेगी. इसके लिए आप ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है. प्रदेश की जनता कांग्रेस और भाजपा से परेशान है और आम आदमी पार्टी इन दोनों पार्टियों के विकल्प के रूप में उभरकर सामने आई है.

जयपुर. पंजाब विधानसभा चुनाव में मिली शानदार जीत के बाद आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) ने अन्य राज्यों में अपनी राजनीतिक जमीन की तलाश तेज कर दी है. पहले दिल्ली और उसके बाद पंजाब में सरकार बनाने में सफल रही आम आदमी पार्टी की निगाहें आगामी विधानसभा चुनाव के लिए अब राजस्थान की राजनीतिक जमीन पर हैं. यही वजह है कि 26 और 27 मार्च को जयपुर में आम आदमी पार्टी (AAP celebrate Vijay Utsav in Jaipur) की ओर से शक्ति प्रदर्शन के तौर पर विजय उत्सव मनाया जाएगा.

आम आदमी पार्टी के प्रदेश सह प्रभारी खेमचंद जागीरदार ने बताया कि पंजाब विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी की मिली सफलता के बाद अब पार्टी ने राजस्थान में अपनी तैयारी तेज कर दी है. इसीलिए दो दिवसीय राज्य स्तरीय कार्यकर्ता विजयोत्सव सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है. 26 और 27 मार्च को जयपुर के बिरला सभागार में होने वाले इस कार्यक्रम में प्रदेश भर से आम आदमी पार्टी से जुड़े कार्यकर्ता और नेता शामिल होंगे. पार्टी की ओर से सभी 33 जिलों के कार्यकर्ताओं को आमंत्रित किया गया है.

राजस्थान की राजनीतिक जमीन पर 'आप' की नजर

पढ़ें- दिल्ली में एमसीडी चुनाव कराने के लिए 'आप' पहुंची सुप्रीम कोर्ट

संजय सिंह होंगे शामिलः जागीरदार ने बताया कि विजय उत्सव में पार्टी प्रदेश प्रभारी और सांसद संजय सिंह शामिल होंगे. संजय सिंह 2 दिन तक पार्टी के सम्मेलन में संगठनात्मक विस्तार और पार्टी के आगामी कार्यक्रम को लेकर मंथन करेंगे. संजय सिंह इस दौरान लोगों को आम आदमी पार्टी की सदस्यता भी ग्रहण कराएंगे.

आप की रीति और नीति पर बढ़ा भरोसा: आम आमदी पार्टी के प्रदेश सचिव देवेंद्र शास्त्री ने बताया कि पंजाब की जीत ने इस मिथक को तोड़ दिया कि आप केवल दिल्ली तक सिमित है. पंजाब में 177 में से 92 सीटों पर जीत हासिल करके पार्टी ने साफ संकेत दे दिए हैं आम जनता विकास का साथ दे रही है. उन्होंने कहा कि पंजाब चुनाव के बाद लोग तेजी से आम आदमी पार्टी के साथ जुड़ने लगे हैं. आम आदमी पार्टी की रीति और नीति पर हम लोगों का भरोसा बढ़ा है. पार्टी की ओर से मिस कॉल और सदस्यता अभियान में शामिल होने वालों की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी हुई है.

पढ़ें-पंजाब : अमृतसर नगर निगम के 16 पार्षद 'आप' में शामिल

सभी विधानसभा सीटों पर लड़ेगी चुनावः देवेंद्र शास्त्री ने कहा कि जब भी आम आदमी पार्टी चुनाव मैदान में उतरती है तो पूरी स्टडी के साथ काम करती है. पहले भी हम 150 विधानसभा सीटों पर राजस्थान में चुनाव लड़े थे और आने वाले विधानसभा चुनाव में भी अब पार्टी 200 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ने की रणनीति पर काम कर रही है. उन्होंने कहा कि पंजाब के बाद अब अन्य राज्य में भी पूरे दमखम के साथ पार्टी चुनाव मैदान में उतरेगी. इसके लिए आप ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है. प्रदेश की जनता कांग्रेस और भाजपा से परेशान है और आम आदमी पार्टी इन दोनों पार्टियों के विकल्प के रूप में उभरकर सामने आई है.

Last Updated : Mar 19, 2022, 6:20 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.