ETV Bharat / city

राशिफल 30 मई : जानें कैसा रहेगा आपका आज का दिन, कौन सा रंग और अंक रहेगा शुभ - Kumbh rashifal

आज के राशिफल (Horoscope Today 30 May 2021) में आपके लिए नौकरी, व्यापार, लेन-देन, परिवार और मित्रों के साथ संबंध, स्वास्थ्य और दिन भर में होने वाली शुभ-अशुभ घटनाओं का भविष्यफल (Horoscope) बता रहे हैं प्रसिद्ध ज्योतिष पंड़ित मुकेश भारद्वाज.

राशिफल 2021, Aaj Ka Rashifal In Hindi 2021
आज का राशिफल
author img

By

Published : May 30, 2021, 9:08 AM IST

Updated : May 30, 2021, 9:21 AM IST

जयपुर. आज का राशिफल (Aaj Ka Rashifal). राशियों का असर दैनिक जीवन में हर इंसान पर पड़ता है, क्योंकि राशिफल (Rashifal) चंद्र ग्रह की गणना पर आधारित है. राशिफल निकालते समय पंचांग की गणना और सटीक खगोलीय विश्लेषण किया जाता है. राशिफल में सभी 12 राशियों का भविष्यफल (Horoscope) बताया जाता है. आज के राशिफल के अनुसार क्या खास होने वाला है. आइए जानते हैं.

मेष राशि: परिवार जनों के स्वास्थ्य को लेकर चिन्तित रहेगें. जीवन साथी या मित्रों से कहासुनी हो सकती हैं. शुभ कार्यो में धन खर्च की स्थिति रहेगी. शुभ अंक- 6, शुभ रंग-ब्लू

वृष राशि: लेन-देन वाले मामले सुलझनें से राहत मिलेगीं. वाणी का कड़वापन बनते कार्य को भी उलझा सकता है. वार्ता लाभ दायक सिद्ध होगी. शुभ अंक-3, शुभ रंग-यलो

मिथुन राशि: राजकीय मामलों में आपकी सफलता के आसार बनेगें. अदालती मामलों में आपका पक्ष प्रबल रहेगा और सफलता भी दिलाएगा. शुभ समाचारों का संचार होगा. शुभ अंक-2, शुभ रंग- रेड

कर्क राशि: आकस्मिक घटना क्रम से कुछ आवश्यक कार्यो को विराम देना होगा. संतो और श्रेष्ट जनों से निकटता बनी रहेगी. खान-पान पर नियंत्रण रखें. शुभ अंक-5, शुभ रंग-पिंक

सिंह राशि: मित्रों के स्वास्थ्य के समाचार से मन में तनाव संभव हैं. जीवन साथी का सहयोग तनाव मुक्त होने में मदद करेगा. आने वाली स्थिति आपके लिए लाभदायक होगी. शुभ अंक- 8, शुभ रंग- मरीन

कन्या राशि: पुरानी समस्याओं से छुटकारा मिलेगा. कार्य क्षेत्र में नई चुनोतियां मिलेगी, उनमें सफलता भी मिलेगी. मित्रों का सहयोग हर स्थिति में मददगार साबित होगा. शुभ अंक- 2, शुभ रंग- ऑरेंज

तुला राशि: मांगलिक वार्ता लााभकारी होगी. वाणी का तीखापन स्नेंह जनों से दूरी बना सकता है, सावधानी रखे. दान-पूण्य में धन व्यय होगा. शुभ अंक- 9, शुभ रंग-डार्क यलो

वृश्चिक राशि: साझेदारी में लाभकरी योजना की शुरूआत होगी. विरोधी राह में बाधा डालेगें. भावनात्मक वार्ता कष्टपूर्ण रहेगी. शुभ अंक- 3, शुभ रंग-क्रिमीश

धनु राशि: स्वास्थ्य नरम होने से कार्यो में मन्द गति आएंगी. धन के लिए दूसरों पर निर्भर रहना पड़ सकता है. महत्वपूर्ण कार्यो को पहले निपटा लें. शुभ अंक- 5, शुभ रंग-ब्लैक

मकर राशि: क्रोध में कही बात जीवन साथी से सम्बन्धों में तनाव ला सकती हैं. व्यवसायिक कार्यो में प्रतियोगिताओ से ज्यादा बड़े अवसर प्राप्त होगें. शुभ अंक-7, शुभ रंग-परपल

कुंभ राशि: विद्यार्थिर्यों के लिए सफलता भरा दिन रहेगा. परिवार जनों के साथ दोपहर बाद वार्ता हो सकती हैं. शुभ अंक-3, शुभ रंग-स्काई ब्लू

मीन राशि: अटके हुए कार्यो को पुरा करने का मानस बनाएगें और सफल भी रहेंगे. विरोधी आपको विवादों में उलझाने का प्रयत्न कर सकता हैं. तकनिकी कार्यों में योग्य व्यक्तियों की मदद से ही सफलता मिलेगी. शुभ अंक- 1, शुभ रंग- ग्रीन

जयपुर. आज का राशिफल (Aaj Ka Rashifal). राशियों का असर दैनिक जीवन में हर इंसान पर पड़ता है, क्योंकि राशिफल (Rashifal) चंद्र ग्रह की गणना पर आधारित है. राशिफल निकालते समय पंचांग की गणना और सटीक खगोलीय विश्लेषण किया जाता है. राशिफल में सभी 12 राशियों का भविष्यफल (Horoscope) बताया जाता है. आज के राशिफल के अनुसार क्या खास होने वाला है. आइए जानते हैं.

मेष राशि: परिवार जनों के स्वास्थ्य को लेकर चिन्तित रहेगें. जीवन साथी या मित्रों से कहासुनी हो सकती हैं. शुभ कार्यो में धन खर्च की स्थिति रहेगी. शुभ अंक- 6, शुभ रंग-ब्लू

वृष राशि: लेन-देन वाले मामले सुलझनें से राहत मिलेगीं. वाणी का कड़वापन बनते कार्य को भी उलझा सकता है. वार्ता लाभ दायक सिद्ध होगी. शुभ अंक-3, शुभ रंग-यलो

मिथुन राशि: राजकीय मामलों में आपकी सफलता के आसार बनेगें. अदालती मामलों में आपका पक्ष प्रबल रहेगा और सफलता भी दिलाएगा. शुभ समाचारों का संचार होगा. शुभ अंक-2, शुभ रंग- रेड

कर्क राशि: आकस्मिक घटना क्रम से कुछ आवश्यक कार्यो को विराम देना होगा. संतो और श्रेष्ट जनों से निकटता बनी रहेगी. खान-पान पर नियंत्रण रखें. शुभ अंक-5, शुभ रंग-पिंक

सिंह राशि: मित्रों के स्वास्थ्य के समाचार से मन में तनाव संभव हैं. जीवन साथी का सहयोग तनाव मुक्त होने में मदद करेगा. आने वाली स्थिति आपके लिए लाभदायक होगी. शुभ अंक- 8, शुभ रंग- मरीन

कन्या राशि: पुरानी समस्याओं से छुटकारा मिलेगा. कार्य क्षेत्र में नई चुनोतियां मिलेगी, उनमें सफलता भी मिलेगी. मित्रों का सहयोग हर स्थिति में मददगार साबित होगा. शुभ अंक- 2, शुभ रंग- ऑरेंज

तुला राशि: मांगलिक वार्ता लााभकारी होगी. वाणी का तीखापन स्नेंह जनों से दूरी बना सकता है, सावधानी रखे. दान-पूण्य में धन व्यय होगा. शुभ अंक- 9, शुभ रंग-डार्क यलो

वृश्चिक राशि: साझेदारी में लाभकरी योजना की शुरूआत होगी. विरोधी राह में बाधा डालेगें. भावनात्मक वार्ता कष्टपूर्ण रहेगी. शुभ अंक- 3, शुभ रंग-क्रिमीश

धनु राशि: स्वास्थ्य नरम होने से कार्यो में मन्द गति आएंगी. धन के लिए दूसरों पर निर्भर रहना पड़ सकता है. महत्वपूर्ण कार्यो को पहले निपटा लें. शुभ अंक- 5, शुभ रंग-ब्लैक

मकर राशि: क्रोध में कही बात जीवन साथी से सम्बन्धों में तनाव ला सकती हैं. व्यवसायिक कार्यो में प्रतियोगिताओ से ज्यादा बड़े अवसर प्राप्त होगें. शुभ अंक-7, शुभ रंग-परपल

कुंभ राशि: विद्यार्थिर्यों के लिए सफलता भरा दिन रहेगा. परिवार जनों के साथ दोपहर बाद वार्ता हो सकती हैं. शुभ अंक-3, शुभ रंग-स्काई ब्लू

मीन राशि: अटके हुए कार्यो को पुरा करने का मानस बनाएगें और सफल भी रहेंगे. विरोधी आपको विवादों में उलझाने का प्रयत्न कर सकता हैं. तकनिकी कार्यों में योग्य व्यक्तियों की मदद से ही सफलता मिलेगी. शुभ अंक- 1, शुभ रंग- ग्रीन

Last Updated : May 30, 2021, 9:21 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.