जयपुर. चंद्रमा और गुरु के योग से कुंभ राशि पर आज गजकेसरी योग का निर्माण हो रहा है. जिसके चलते वृष, सिंह, वृश्चिक राशि के जातकों को भी फायदा हो सकता है. साथ ही ग्रहों की इस स्थिति से आज का दिन धनु राशि के लिए शुभ और लाभप्रद रहेगा, लेकिन तुला और मीन राशि वालों को स्वास्थ्य की चिंता रहेगी.
मेष राशि: इस राशि के जातकों को नौकरीपेशा में कुछ नए अवसर मिल सकते हैं. वहीं, व्यापार में उन्हें कुछ समय के लिए लो-प्रोफाइल रखने की कोशिश करनी चाहिए.
वृष राशि: अपने संबंधों को संभालने में कुछ कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा. व्यक्तिगत और पेशेवर जीवन के बीच संतुलन बनाने की कोशिश करनी चाहिए.
मिथुन राशि: जिनकी हाल ही में शादी हुई है, वो अपने परिवार को आगे बढ़ाने के संदर्भ में सोच सकते हैं. वे अपने पार्टनर के साथ काफी समय बिताएंगे.
कर्क राशि: इन्हें आज कुछ भावनात्मक क्षण अनुभव हो सकते हैं, लेकिन जटिल परिस्थितियों में उलझने से बचना होगा.
सिंह राशि: इस राशि के लोग कुछ नए संबंध स्थापित करेंगे. कुछ लोग अपने खाली समय में कुछ नए कौशल सीखने का भी प्रयास कर सकते हैं.
कन्या राशि: नौकरीपेशा हैं, वो बहुत अधिक काम में व्यस्त रहेंगे. वर्क फ्रॉम होम करने से उन्हें अपने टाइम मैनेजमेंट पर बेहतर पकड़ मिलेगी.
तुला राशि: स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं हो सकती है. वहीं अपने रिश्तों में खुद को एक स्टेबल स्थान पर पाएंगे.
वृश्चिक राशि: नए संपर्क स्थापित करने में दिन भर व्यस्त रहेंगे. उन्हें घरेलू मुद्दों को लेकर ज्यादा चिंता नहीं करनी चाहिए.
धनु राशि: भाई-बहनों के साथ कोई समस्या है, तो उसे सुलझाने का आज शुभ समय है. वहीं, आपको आज कुछ अप्रत्याशित वित्तीय लाभ भी प्राप्त होगा.
मकर राशि: के लोग अपने बच्चों के साथ समय बिताने की कोशिश करेंगे. जहां तक स्वास्थ्य संबंधी मुद्दों का संबंध है, वे निश्चिंत हो सकते हैं.
कुंभ राशि: आज अपने सभी कार्यों की सावधानीपूर्वक योजना बनाने में सफल होंगे. यदि आप एक बिजनेस पार्टनर की तलाश में हैं, तो आपको इसमे सफलता मिल सकती है.
मीन राशि: परिवार के किसी बुजुर्ग सदस्य के स्वास्थ्य को लेकर थोड़ा चिंतित रहेंगे. उनका बौद्धिक पक्ष आज प्रदर्शित होगा.