आज का पंचांग (Aaj Ka Panchang) : आज दिनांक 6 सितंबर 2021 वार सोमवार है. हिंदू पंचांग के अनुसार भाद्रपद मास का कृष्ण पक्ष चल रहा है. आज शुभ तिथि चतुर्दशी रिक्ता संज्ञक तिथि प्रातः 7 बजकर 39 मिनट तक तत्पश्चात अमावस्या तिथि रहेगी.
चतुर्दशी तिथि का महत्व : चतुर्दशी तिथि को अग्नि विषादिक कार्य, उग्र कार्य, बंधन इत्यादि कार्य विशेष रूप से सिद्ध होते हैं. चतुर्दशी तिथि में जन्मे जातक धर्मात्मा, नवान, बुद्धिवान, भाग्यवान और पराक्रमी होते हैं.
शुभ नक्षत्र (Nakshatra) : मघा 'उग्र व अधोमुख' संज्ञक नक्षत्र सायं 5 बजकर 51 मिनट तक तत्पश्चात पूर्वा फाल्गुनी नक्षत्र रहेगा. मघा नक्षत्र में विवाह आदि मांगलिक कार्य, बोरिंग कार्य इत्यादि कार्य विशेष रूप से सिद्ध होते हैं. मघा नक्षत्र में जन्मा जातक साहसी और धनवान होता है. मघा नक्षत्र गंड मूल नक्षत्र माना जाता है. इस नक्षत्र में जन्मे जातक की गंड मूल शांति हवन 27 दिन बाद पुनः इसी नक्षत्र के दिन करा लेनी चाहिए.
चन्द्रमा की स्थिति (Moon) : चन्द्रमा सम्पूर्ण दिन सिंह राशि में संचार करेगा.
व्रतोत्सव (Vratotsav) : पितृकार्य अमावस्या, कुशाग्रहणी अमावस्या और पिठोरी अमावस्या.
राहुकाल (Rahukal) : प्रातः 7.30 बजे से 9 बजे तक
दिशाशूल : सोमवार को पूर्व दिशा में दिशाशूल रहता है. यात्रा को सफल बनाने लिए घर से दूध पी कर निकलें.
आज के शुभ चौघड़िये : सूर्योदय से प्रातः 7.45 तक अमृत, प्रातः 9.19 मिनट से पूर्वाह्न 10.52 मिनट तक शुभ और दोपहर 1.59 मिनट से सूर्यास्त तक चर, लाभ और अमृत का चौघड़िया.