ETV Bharat / state

बीजेपी नेताओं ने राहुल गांधी के खिलाफ थाने में दिया परिवाद, लगाए ये आरोप - Complaint against Rahul Gandhi

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : 6 hours ago

टोंक में भाजपा नेताओं ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ एक परिवाद दिया है. परिवाद में राहुल गांधी पर देश और देश से बाहर जाकर भारत की छवि खराब करने, प्रधानमंत्री के खिलाफ अमर्यादित भाषा का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया गया है.

राहुल गांधी के खिलाफ परिवाद
राहुल गांधी के खिलाफ परिवाद (ETV Bharat Tonk)
राहुल गांधी के खिलाफ शिकायत (ETV Bharat Tonk)

टोंक : जिले के भाजपा नेताओं ने कांग्रेस नेता और सांसद राहुल गांधी के खिलाफ देश और देश से बाहर जाकर भारत की छवि खराब करने, प्रधानमंत्री के खिलाफ अमर्यादित भाषा का इस्तेमाल करने और अनुसूचित जाति और सिखों के खिलाफ गलत शब्दों का इस्तेमाल करने का आरोप लगाते हुए टोंक थाना कोतवाली में परिवाद दिया है. कोतवाली प्रभारी भंवर लाल वैष्णव ने बताया कि भाजपा के महामंत्री की ओर से राहुल गांधी के खिलाफ एक परिवाद पेश किया गया है. पुलिस ने परिवाद ले लिया है, जो भी विधिसम्मत कार्रवाई होगी, वह की जाएगी.

भाजपा जिलाध्यक्ष अजित सिंह मेहता के साथ गुरुवार को भाजपा कार्यकर्ता थाना कोतवाली पहुंचे और कांग्रेस नेता और सांसद राहुल गांधी के खिलाफ एक परिवाद दिया. परिवाद में राहुल गांधी पर अमेरिका में जाकर भारत की छवि खराब करने के साथ ही आरक्षण के मुद्दे पर बयानबाजी और अनुसूचित जाति के लोगों के साथ सिखों की भावनाओं को भड़काने वाले बयान देने का आरोप लगाया गया. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अब तक 110 बार गाली देने या अमर्यादित शब्दों के इस्तेमाल करने पर राहुल गांधी के खिलाफ मामला दर्ज करने के लिए लिखित परिवाद टोंक थाना कोतवाली में पेश किया गया.

इसे भी पढ़ें- राहुल गांधी पर गरमाई सियासत, नड्डा के खुले पत्र के बाद अब राठौड़ ने खड़गे को बताया मजबूर - Rahul Gandhi On Target

110 बार गाली देने का आरोप : टोंक बीजेपी के जिलाध्यक्ष अजीत सिंह मेहता ने राहुल गांधी के खिलाफ हमला बोलते हुए कहा कि वह अब तक देश के प्रधानमंत्री के खिलाफ 110 बार गाली या अमर्यादित शब्दों का इस्तेमाल कर चुके हैं. वहीं, अमेरिका में जाकर देश के खिलाफ बयानबाजी करते हैं. अनुसूचित जाति के लोगों और सिखों की भावनाओं को भड़काने का काम कर रहे हैं. इसलिए उनके खिलाफ परिवाद पेश किया गया है.

राहुल गांधी के खिलाफ शिकायत (ETV Bharat Tonk)

टोंक : जिले के भाजपा नेताओं ने कांग्रेस नेता और सांसद राहुल गांधी के खिलाफ देश और देश से बाहर जाकर भारत की छवि खराब करने, प्रधानमंत्री के खिलाफ अमर्यादित भाषा का इस्तेमाल करने और अनुसूचित जाति और सिखों के खिलाफ गलत शब्दों का इस्तेमाल करने का आरोप लगाते हुए टोंक थाना कोतवाली में परिवाद दिया है. कोतवाली प्रभारी भंवर लाल वैष्णव ने बताया कि भाजपा के महामंत्री की ओर से राहुल गांधी के खिलाफ एक परिवाद पेश किया गया है. पुलिस ने परिवाद ले लिया है, जो भी विधिसम्मत कार्रवाई होगी, वह की जाएगी.

भाजपा जिलाध्यक्ष अजित सिंह मेहता के साथ गुरुवार को भाजपा कार्यकर्ता थाना कोतवाली पहुंचे और कांग्रेस नेता और सांसद राहुल गांधी के खिलाफ एक परिवाद दिया. परिवाद में राहुल गांधी पर अमेरिका में जाकर भारत की छवि खराब करने के साथ ही आरक्षण के मुद्दे पर बयानबाजी और अनुसूचित जाति के लोगों के साथ सिखों की भावनाओं को भड़काने वाले बयान देने का आरोप लगाया गया. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अब तक 110 बार गाली देने या अमर्यादित शब्दों के इस्तेमाल करने पर राहुल गांधी के खिलाफ मामला दर्ज करने के लिए लिखित परिवाद टोंक थाना कोतवाली में पेश किया गया.

इसे भी पढ़ें- राहुल गांधी पर गरमाई सियासत, नड्डा के खुले पत्र के बाद अब राठौड़ ने खड़गे को बताया मजबूर - Rahul Gandhi On Target

110 बार गाली देने का आरोप : टोंक बीजेपी के जिलाध्यक्ष अजीत सिंह मेहता ने राहुल गांधी के खिलाफ हमला बोलते हुए कहा कि वह अब तक देश के प्रधानमंत्री के खिलाफ 110 बार गाली या अमर्यादित शब्दों का इस्तेमाल कर चुके हैं. वहीं, अमेरिका में जाकर देश के खिलाफ बयानबाजी करते हैं. अनुसूचित जाति के लोगों और सिखों की भावनाओं को भड़काने का काम कर रहे हैं. इसलिए उनके खिलाफ परिवाद पेश किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.