आज का पंचांग (Aaj Ka Panchang) : आज दिनांक 24 अक्टूबर 2021 वार रविवार है. हिंदू पंचांग के अनुसार कार्तिक मास का कृष्ण पक्ष चल रहा है. आज शुभ तिथि चतुर्थी है.
तिथि - चतुर्थी-29:46 तक
नक्षत्र - रोहिणी-25:01 तक पश्चात मृगशिरा
करण - बव.-16:24 तक पश्चात बालव
योग - वरियान-23:32 तक पश्चात परिघ
सूर्योदय - 06:27
सूर्यास्त - 17:43
चन्द्रोदय - 20:29
चन्द्रराशि - वृषभ-दिनरात
सूर्यायण - दक्षिणायन
गोल - दक्षिणगोल
अभीजित - 11:42 से 12:27
राहुकाल - 16:18 से 17:43
ऋतु - हेमन्त
दिशाशूल - पश्चिम
विक्रम सम्वंत : 2078
शक सम्वंत : 1943
युगाब्द : 5124
सम्वंत सर नाम : राक्षस
विशेष - आज रविवार को कार्तिक बदी चतुर्थी 29:46 तक पश्चात् पंचमी शुरू, करवाचौथ / करक चतुर्थी व्रत, दशरथ चतुर्थी / दशरथ ललिता व्रत, संकष्टी श्री गणेश चतुर्थी व्रत, ब्रह्मावर्त (बिठूर ) में सिद्ध श्री गणेश मन्दिर में अभिषेक, सूर्य स्वाति नक्षत्र में 06:12 पर, अल्पवर्षा योग, सौभाग्यसूचक रोहिणी व्रत (जैन), श्री सम्भवनाथ जी ज्ञान कल्याणक (जैन, कार्तिक कृष्ण चतुर्थी), विश्व विकास सूचना दिवस.