ETV Bharat / city

Panchang 20 September : जानें शुभ मुहूर्त, तिथि और ग्रह-नक्षत्र की चाल, आज बन रहा ये संयोग

आज का पंचांग 20 सितंबर 2021 (Aaj ka Panchang 20 सितंबर) सोमवार दिन, शुभ मास-भाद्रपद मास शुक्ल पक्ष. कोई भी कार्य करने से पहले जानें आज के पंचांग में शुभ मुहूर्त (Subh Muhurat) और अशुभ समय (Rahukal).

Hindu Calendar, Aaj Ka Panchang 20 September
Panchang
author img

By

Published : Sep 20, 2021, 7:28 AM IST

आज का पंचांग (Aaj Ka Panchang) : आज दिनांक 20 सितंबर 2021 वार सोमवार है. हिंदू पंचांग के अनुसार भाद्रपद मास का शुक्ल पक्ष चल रहा है. आज शुभ तिथि पूर्णिमा तिथि रात्रि 5 बजकर 25 मिनट तक तत्पश्चात आश्विन मास की कृष्ण पक्ष की प्रतिपदा तिथि आरम्भ हो जाएगी.

पूर्णिमा तिथि का महत्व : पूर्णिमा तिथि में मांगलिक कार्य शुभ माने गए हैं. पूर्णिमा तिथि में जन्मे जातक धनवान, बुद्धिवान, साहसी, धर्मपरायण और ऐश्वर्यवान होते हैं.

पढ़ें- Horoscope Today 20 September 2021 राशिफल : मेष, वृषभ, तुला, वृश्चिक, धनु राशि वाले वाद-विवाद से बचें

शुभ नक्षत्र (Nakshatra) : पूर्वाभाद्रपद 'उग्र-अधोमुख मुख' संज्ञक नक्षत्र रात्रि 4 बजकर 2 मिनट तक रहेगा. पूर्वाभाद्रपद नक्षत्र में अग्निविषादिक, साहसिक विशेष रूप से सिद्ध होते हैं. पूर्वाभाद्रपद नक्षत्र में जन्म लेने वाला जातक धनी, साहसी, प्रसिद्ध, सुन्दर, धनवान और बुद्धिमान होता है.

चन्द्रमा की स्थिति (Moon) : चन्द्रमा संपूर्ण दिन कुम्भ राशि में संचार करेगा.

व्रतोत्सव (Vratotsav) : सत्यपूर्णिमा व्रत, पूर्णिमा और पोष्टपदी श्राद्ध.

राहुकाल (Rahukal) : प्रातः 7.30 बजे से 9 बजे तक.

दिशाशूल : सोमवार को पूर्व दिशा में दिशाशूल रहता है. यात्रा को सफल बनाने लिए घर से दूध पी कर निकलें.

आज के शुभ चौघड़िये : सूर्योदय से प्रातः 7.49 तक अमृत, प्रातः 9.19 मिनट से पूर्वाह्न 10.50 मिनट तक शुभ और दोपहर 1.51 मिनट से सूर्यास्त तक चर, लाभ और अमृत का चौघड़िया.

आज का पंचांग (Aaj Ka Panchang) : आज दिनांक 20 सितंबर 2021 वार सोमवार है. हिंदू पंचांग के अनुसार भाद्रपद मास का शुक्ल पक्ष चल रहा है. आज शुभ तिथि पूर्णिमा तिथि रात्रि 5 बजकर 25 मिनट तक तत्पश्चात आश्विन मास की कृष्ण पक्ष की प्रतिपदा तिथि आरम्भ हो जाएगी.

पूर्णिमा तिथि का महत्व : पूर्णिमा तिथि में मांगलिक कार्य शुभ माने गए हैं. पूर्णिमा तिथि में जन्मे जातक धनवान, बुद्धिवान, साहसी, धर्मपरायण और ऐश्वर्यवान होते हैं.

पढ़ें- Horoscope Today 20 September 2021 राशिफल : मेष, वृषभ, तुला, वृश्चिक, धनु राशि वाले वाद-विवाद से बचें

शुभ नक्षत्र (Nakshatra) : पूर्वाभाद्रपद 'उग्र-अधोमुख मुख' संज्ञक नक्षत्र रात्रि 4 बजकर 2 मिनट तक रहेगा. पूर्वाभाद्रपद नक्षत्र में अग्निविषादिक, साहसिक विशेष रूप से सिद्ध होते हैं. पूर्वाभाद्रपद नक्षत्र में जन्म लेने वाला जातक धनी, साहसी, प्रसिद्ध, सुन्दर, धनवान और बुद्धिमान होता है.

चन्द्रमा की स्थिति (Moon) : चन्द्रमा संपूर्ण दिन कुम्भ राशि में संचार करेगा.

व्रतोत्सव (Vratotsav) : सत्यपूर्णिमा व्रत, पूर्णिमा और पोष्टपदी श्राद्ध.

राहुकाल (Rahukal) : प्रातः 7.30 बजे से 9 बजे तक.

दिशाशूल : सोमवार को पूर्व दिशा में दिशाशूल रहता है. यात्रा को सफल बनाने लिए घर से दूध पी कर निकलें.

आज के शुभ चौघड़िये : सूर्योदय से प्रातः 7.49 तक अमृत, प्रातः 9.19 मिनट से पूर्वाह्न 10.50 मिनट तक शुभ और दोपहर 1.51 मिनट से सूर्यास्त तक चर, लाभ और अमृत का चौघड़िया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.