ETV Bharat / city

भाजपा मुख्यालय में मंगलवार को चलेगा बैठकों का दौर, जानिए क्या है मामला - भाजपा मुख्यालय में मंगलवार को बैठक

राजस्थान भाजपा मुख्यालय में मंगलवार को दिनभर बैठकों का दौर चलेगा. पार्टी मुख्यालय में दो अहम बैठक बुलाई गई है. जिसमें पार्टी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया और संगठन महामंत्री चंद्र शेखर सहित कई आला नेता मौजूद रहेंगे.

Rajasthan BJP headquarters, Rajasthan news
राजस्थान भाजपा मुख्यालय में मंगलवार को बैठक
author img

By

Published : Jan 4, 2021, 3:35 PM IST

जयपुर. प्रदेश भाजपा मुख्यालय में सोमवार को निकाय चुनाव और पंचायती राज चुनाव प्रभारियों की बैठक होगी. यह बैठक मंगलवार सुबह 11:30 बजे शुरू होगी. जिसकी अध्यक्षता पार्टी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया करेंगे.

बैठक में हाल ही में हुए पंचायत राज और निकाय चुनाव के परिणामों की समीक्षा होगी और जहां कमी रही है, उसे किस तरह आने वाले समय में पूरा किया जा सकता है. इसको लेकर भी रणनीति बनेगी. वहीं दोपहर करीब 1:30 बजे पार्टी मुख्यालय में ही नव मतदाता प्रभारियों की बैठक बुलाई गई है. इस बैठक में पार्टी के प्रदेश और अन्य पदाधिकारी भी शामिल होंगे. यह बैठक भी पार्टी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया और संगठन महामंत्री चंद्रशेखर मिश्रा लेंगे.

यह भी पढ़ें. कृषि कानून का विरोध: NSUI ने जयपुर से दिल्ली जाने के लिए निकाली साइकिल रैली

जितेंद्र शर्मा समर्थकों ने जताया पुनिया का आभार

सोमवार सुबह जयपुर देहात उत्तर के नवनियुक्त जिला अध्यक्ष जितेंद्र शर्मा और उनके समर्थकों ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया के निवास पर पहुंचकर उनका आभार जताया. जितेंद्र शर्मा और उनके समर्थकों ने पूनिया को गुलदस्ता भेंट कर नई जिम्मेदारी देने के लिए धन्यवाद दिया और यह भी विश्वास दिलाया कि जो जिम्मेदारी सौंपी गई है, उसका पूरी ईमानदारी के साथ निर्वहन करेंगे. गौरतलब है कि जयपुर देहात उत्तर में रामलाल शर्मा को हटाकर उनकी टीम में महामंत्री रहे जितेंद्र शर्मा को जिला अध्यक्ष बनाया गया है.

जयपुर. प्रदेश भाजपा मुख्यालय में सोमवार को निकाय चुनाव और पंचायती राज चुनाव प्रभारियों की बैठक होगी. यह बैठक मंगलवार सुबह 11:30 बजे शुरू होगी. जिसकी अध्यक्षता पार्टी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया करेंगे.

बैठक में हाल ही में हुए पंचायत राज और निकाय चुनाव के परिणामों की समीक्षा होगी और जहां कमी रही है, उसे किस तरह आने वाले समय में पूरा किया जा सकता है. इसको लेकर भी रणनीति बनेगी. वहीं दोपहर करीब 1:30 बजे पार्टी मुख्यालय में ही नव मतदाता प्रभारियों की बैठक बुलाई गई है. इस बैठक में पार्टी के प्रदेश और अन्य पदाधिकारी भी शामिल होंगे. यह बैठक भी पार्टी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया और संगठन महामंत्री चंद्रशेखर मिश्रा लेंगे.

यह भी पढ़ें. कृषि कानून का विरोध: NSUI ने जयपुर से दिल्ली जाने के लिए निकाली साइकिल रैली

जितेंद्र शर्मा समर्थकों ने जताया पुनिया का आभार

सोमवार सुबह जयपुर देहात उत्तर के नवनियुक्त जिला अध्यक्ष जितेंद्र शर्मा और उनके समर्थकों ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया के निवास पर पहुंचकर उनका आभार जताया. जितेंद्र शर्मा और उनके समर्थकों ने पूनिया को गुलदस्ता भेंट कर नई जिम्मेदारी देने के लिए धन्यवाद दिया और यह भी विश्वास दिलाया कि जो जिम्मेदारी सौंपी गई है, उसका पूरी ईमानदारी के साथ निर्वहन करेंगे. गौरतलब है कि जयपुर देहात उत्तर में रामलाल शर्मा को हटाकर उनकी टीम में महामंत्री रहे जितेंद्र शर्मा को जिला अध्यक्ष बनाया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.