जयपुर. प्रदेश की अशोक गहलोत सरकार ने भरतपुर रेंज के DIG लक्ष्मण गौड़ को मध्यरात्रि APO कर दिया है. कार्मिक विभाग की ओर जारी आदेश के तहत आगामी आदेशों की प्रतीक्षा में रखा गया है.
दरअसल, बीते दिनों डीआईजी लक्ष्मण गौड़ के नाम पर उगाही करने वाले प्रमोद शर्मा नाम के व्यक्ति को ACB ने गिरफ्तार किया था. इसी मामले के आधार पर राज्य सरकार ने लक्ष्मण गौड़ को APO किया है. फिलहाल, सरकार ने उनके स्थान पर किसी अधिकारी को नियुक्त नहीं किया है.
राज्य सरकार ने लक्ष्मण गौड़ को डीआईजी होते हुए भी भरतपुर रेंज की अहम जिम्मेदारी सौंप रखी थी. प्रमोद शर्मा नाम का व्यक्ति खुद को डीआईजी का भाई बताता था और डीआईजी लक्ष्मण गौड़ के आवास में रह रहा था. एसीबी के अधिकारियों के अनुसार भरतपुर रेंज डीआईजी लक्ष्मण गौड़ के घर से उद्योग नगर थाना प्रभारी चंद्र प्रकाश को फोन कर प्रमोद शर्मा ने डीआईजी का सरंक्षण दिलवाने और एसीआर सही भरवाने की एवज में ₹5 लाख रुपए मांगे.
पढ़ें- जयपुर में लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर कार्रवाई जारी, अबतक 17,782 वाहन जब्त
थाना प्रभारी की शिकायत के बाद एसीबी ने बुधवार को दलाल प्रमोद शर्मा को जयपुर में राशि लेते हुए गिरफ्तार कर लिया. एसीबी भी रेंज डीआईजी लक्ष्मणगढ़ गौड़ की भूमिका की जांच कर रही है. हालांकि, डीआईजी लक्ष्मण गौड़ ने कहा कि प्रमोद शर्मा मेरा परिचित है, लेकिन मैंने किसी से रुपए नहीं मांगे और न ही मंगवाए.
उन्होंने कहा कि मैंने आरोपी के कहने पर किसी तरह का ट्रांसफर और पोस्टिंग भी नहीं की है. परिचित होने के कारण कोरोनाकाल में वो मेरे घर आ गया था. परिवादी ने भी मेरे खिलाफ एसीबी में शिकायत नहीं की है. परिवादी और आरोपियों की जांच एसीबी के पास ही है, जांच में सब क्लियर हो जाएगा.