जयपुर. कोरोना वायरस के लगातार बढ़ते संक्रमण के कारण देशव्यापी लॉकडाउन लगा हुआ है. इस दौरान सरकार से लेकर भामाशाह तक सब ने गरीब और असहाय लोगों की मदद के लिए अपनी तिजोरियां खोल दी हैं. वहीं, कुछ लोग ऐसे भी हैं, जो आर्थिक सक्षम न होने के बावजूद लोगों की मदद के लिए आगे आ रहे हैं. ऐसा ही जयपुर के सोडाला में सुशीलपुर बस्ती का रहने वाला एक मध्यम वर्ग परिवार रोजाना 450 लोगों को भोजन करा रहा है.
दरअसल, जब लॉकडाउन शुरू हुआ तो सुशीलपुर बस्ती की रहने वाली रेनू बाला भरतपुर में 1 दिन के लिए फंस गई थी. उसे 1 दिन में उन्हें पता चल गया कि, लॉकडाउन की इस घड़ी में मजदूरों को कैसी-कैसी मुसिबतों का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में जब वो वापस अपने घर लौटी तो उन्होंने अपने परिजनों से बात कर निर्णय लिया कि वो भी अपनी क्षमता के अनुसार रोजाना गरीब और असहाय लोगों को खाना खिलाएंगी. जब उनके सामने पैसे के इंतजाम की बारी आई तो, ऐसे में इस काम के लिए परिवार ने अपनी उस पूंजी को भी खर्च कर दिया जो उसने बुरे दिनों के लिए बचा कर रखी थी.
पढ़ेंः डूंगरपुर के लाल की कुवैत में कोरोना से मौत, यहां परिजनों द्वारा किया गया सांकेतिक दाह संस्कार
रेनू बाला जिस बस्ती में रहती है वहां भी बड़ी तादाद में मजदूर रहते हैं. ऐसे में उन्होंने फैसला किया कि, वो सुशीलपुर बस्ती में रहने वाले मजदूरों को रोजाना खाना खिलाएंगी. इसके तहत वो रोज 450 लोगों भोजन के पैकेट वितरित कर रही हैं. इसके लिए उन्होंने अपने छोटे से घर की छत पर ही जनता रसोई बना ली, जिसमें वो भोजन बनाकर लोगों में बांट रही हैं. वहीं, जब उनके पास पैसे की कमी होने लगी तो, उन्होंने स्थानीय विधायक प्रताप सिंह से मदद मांगी और अपनी इस मुहिम को चलाए रखा.