ETV Bharat / city

जयपुर: मासूम बच्चे का कुएं में मिला अधजला शव, जांच में जुटी पुलिस - Child body found in a well in Jaipur

जयपुर में शनिवार को एक मासूम बच्चे का अधजला शव कुएं में मिला. पुलिस ने मेडिकल बोर्ड से मृत बच्चे का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनो को सौंप दिया है. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Child body found in a well in Jaipur,  Jaipur News
मासूम बच्चे का कुएं में मिला अधजला शव
author img

By

Published : Oct 31, 2020, 10:56 PM IST

जयपुर. राजधानी के जमवारामगढ़ इलाके में ढाई साल के मासूम बच्चे का अधजला शव कुएं में मिलने से सनसनी फैल गई. घटना जमवारामगढ़ के रायसर गांव के रेगर मोहल्ले की बताई जा रही है. गुरुवार दोपहर को ढाई वर्षीय गणेश लापता हो गया था. घर से 500 मीटर दूरी पर 150 फीट गहरे कुएं में मासूम का शव मिला है. लोगों ने आशंका जताई है कि तंत्र विद्या के चलते बच्चे की हत्या की गई है. वहीं, पुलिस मामले को हत्या का मान कर हत्यारों की तलाश में जुट गई है.

मासूम बच्चे का कुएं में मिला अधजला शव

जानकारी के मुताबिक जमवारामगढ के रायसर गांव के रैगर मौहल्ला से गुरुवार दोपहर लापता हुए ढाई वर्षीय बच्चे गणेश का शव घर से 500 मीटर दूर 150 फीट गहरे कुएं में मिला. बच्चे का जला हुआ शव श्मशान के पास कुंए में मिलने की सूचना पर बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पंहुचे. मासूम बच्चे की हत्या को लेकर ग्रामीणों ने आक्रोश जताया है और पुलिस प्रशासन से शीघ्र कार्रवाई की मांग की है. जमावारामगढ़ थाने में बच्चे की गुमशुदगी रिपोर्ट भी दर्ज करवाई गई थी.

पढ़ें- सिरोहीः 24 घंटे के अंदर हत्या का आरोपी गिरफ्तार, प्रेम प्रसंग में मर्डर का खुलासा

पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए स्पेशल टीम का गठन किया है. पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से कुएं से बच्चे के जले हुए शव को बाहर निकाला. पुलिस ने मौके पर स्पेशल टीम को बुलाकर कई साक्ष्य भी जुटाए. शव निकालने के बाद पुलिस ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जमवारामगढ़ में मेडिकल बोर्ड से मृत बच्चे का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनो को सौंप दिया है. शव मिलने की घटना के बाद ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया.

वहीं, हत्या के पीछे तंत्र विद्या की आंशका जताई जा रही है. पुलिस को श्मशान में 3-4 घी के खाली डिब्बे भी मिले हैं. साथ ही ताजा राख भी मिला है. भाजपा नेता महेंद्रपाल मीना ने घटनास्थल पर पहुंचकर पुलिस अधिकारियों से जल्द से जल्द मामले का खुलासा करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की है. जयपुर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक शंकर दत्त शर्मा ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिसे टीमें गठित की है. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है.

जयपुर. राजधानी के जमवारामगढ़ इलाके में ढाई साल के मासूम बच्चे का अधजला शव कुएं में मिलने से सनसनी फैल गई. घटना जमवारामगढ़ के रायसर गांव के रेगर मोहल्ले की बताई जा रही है. गुरुवार दोपहर को ढाई वर्षीय गणेश लापता हो गया था. घर से 500 मीटर दूरी पर 150 फीट गहरे कुएं में मासूम का शव मिला है. लोगों ने आशंका जताई है कि तंत्र विद्या के चलते बच्चे की हत्या की गई है. वहीं, पुलिस मामले को हत्या का मान कर हत्यारों की तलाश में जुट गई है.

मासूम बच्चे का कुएं में मिला अधजला शव

जानकारी के मुताबिक जमवारामगढ के रायसर गांव के रैगर मौहल्ला से गुरुवार दोपहर लापता हुए ढाई वर्षीय बच्चे गणेश का शव घर से 500 मीटर दूर 150 फीट गहरे कुएं में मिला. बच्चे का जला हुआ शव श्मशान के पास कुंए में मिलने की सूचना पर बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पंहुचे. मासूम बच्चे की हत्या को लेकर ग्रामीणों ने आक्रोश जताया है और पुलिस प्रशासन से शीघ्र कार्रवाई की मांग की है. जमावारामगढ़ थाने में बच्चे की गुमशुदगी रिपोर्ट भी दर्ज करवाई गई थी.

पढ़ें- सिरोहीः 24 घंटे के अंदर हत्या का आरोपी गिरफ्तार, प्रेम प्रसंग में मर्डर का खुलासा

पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए स्पेशल टीम का गठन किया है. पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से कुएं से बच्चे के जले हुए शव को बाहर निकाला. पुलिस ने मौके पर स्पेशल टीम को बुलाकर कई साक्ष्य भी जुटाए. शव निकालने के बाद पुलिस ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जमवारामगढ़ में मेडिकल बोर्ड से मृत बच्चे का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनो को सौंप दिया है. शव मिलने की घटना के बाद ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया.

वहीं, हत्या के पीछे तंत्र विद्या की आंशका जताई जा रही है. पुलिस को श्मशान में 3-4 घी के खाली डिब्बे भी मिले हैं. साथ ही ताजा राख भी मिला है. भाजपा नेता महेंद्रपाल मीना ने घटनास्थल पर पहुंचकर पुलिस अधिकारियों से जल्द से जल्द मामले का खुलासा करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की है. जयपुर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक शंकर दत्त शर्मा ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिसे टीमें गठित की है. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.