जयपुर. राजधानी में कोरोना वायरस का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है. कोरोना की जंग में तैनात एक पुलिसकर्मी भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. पॉजिटिव पाए गए पुलिसकर्मी को आइसोलेशन वार्ड में भर्ती करवाया गया है. इसके साथ ही संक्रमित पाए गए पुलिसकर्मी के साथ ड्यूटी दे रहे अन्य पुलिसकर्मियों को भी क्वॉरेंटाइन में भेज दिया गया है.
प्रदेश में किसी पुलिसकर्मी के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने का ये पहला मामला है. जिसे देखते हुए पुलिस के आला अधिकारियों ने तमाम पुलिसकर्मियों को विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं. माणक चौक थाने में तैनात कांस्टेबल कोरोना वायरस की चपेट में आया है. संक्रमित पाया गया कांस्टेबल रामगंज क्षेत्र में डोर-टू-डोर कोरोना स्क्रीनिंग करने वाली मेडिकल टीम के साथ ड्यूटी दे रहा था और इसी दौरान कोरोना वायरस की चपेट में आ गया.
पढ़ें- राजस्थान में Corona से 8वीं मौत, जयपुर में महिला ने तोड़ा दम, नए 26 और केस, आंकड़ा पहुंचा 489
वहीं कांस्टेबल के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद क्षेत्र में तैनात अन्य पुलिस कर्मियों में हड़कंप मच गया. पुलिस के आला अधिकारियों ने उन तमाम पुलिसकर्मियों को विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं, जो कर्फ्यू ग्रस्त क्षेत्र में तैनात हैं. इसके साथ ही कर्फ्यू ग्रस्त क्षेत्र में तैनात पुलिस कर्मियों का भी मेडिकल टीम द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा है.