जयपुर. राजधानी में बुधवार देर रात एक कार अनियंत्रित होकर अंबाबाड़ी नाले में गिर गई. सूचना पर सिविल डिफेंस की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया. पुलिस टीम भी मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद सिविल डिफेंस की टीम ने कार को सकुशल बाहर निकाला.
जानकारी के मुताबिक देर रात करीब 12:30 बजे एक कार अनियंत्रित होकर अंबाबाड़ी नाले में गिर गई. कार धीरे-धीरे पानी में डूबने लगी. कार में 3 लोग सवार थे. जिसके बाद वे मदद के लिए पुकारने लगे. सूचना पर सिविल डिफेंस की टीम और पुलिस मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया. कार नाले में गिरने की सूचना से प्रशासन के भी हाथ-पांव फूल गए. रात को काफी देर तक रेस्क्यू ऑपरेशन चलाने के बाद सिविल डिफेंस की टीम को सफलता मिली. सिविल डिफेंस की टीम ने कार और कार में बैठे तीनों लोगों को सकुशल बाहर निकाला. जिसके बाद प्रशासन ने राहत की सांस ली. सिविल डिफेंस की टीम ने समय रहते रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया. जिससे एक बड़ा हादसा होने से टल गया.
यह भी पढ़ें. चंबल नदी हादसा: सभी 13 मृतकों के शवों को निकाला गया बाहर, 5 के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज
गनीमत रही कि कार को नाले में गिरते लोगों ने देख लिया. अगर देर रात अंधेरे में नाले में गिरती तो किसी को समय पर पता नहीं चलता. अंबाबाड़ी नाले में कार गिरने से जिम्मेदारों की लापरवाही भी सामने आई है. नाले की दीवार मजबूत नहीं होने की वजह से एक कार नाले में गिर गई. अगर सुरक्षा की दृष्टि से पुख्ता इंतजाम आत किए जाते तो यह हादसा नहीं होता.
इसी तरह जयपुर शहर के कई नालों में जिम्मेदारों की लापरवाही के चलते हादसे हो जाते हैं. इससे पहले करतारपुरा नाले में भी एक कार बह जाने से युवक की मौत हो गई थी. जिसके बाद फिर इस तरह के हादसे हो रहे हैं और जिम्मेदार अपनी आंखें मूंदे बैठे हैं. ऐसे रास्तों के पास नालों की दीवारों को मजबूत करना चाहिए. जिससे कोई भी वाहन या व्यक्ति हादसे का शिकार ना हो.