ETV Bharat / city

कोरोना काल में प्रॉपर्टी बाजार में भी 'लॉकडाउन', अप्रैल माह की रजिस्ट्री में 98 फीसदी गिरावट - राजस्थान न्यूज

कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए लगे लॉकडाउन का असर सभी व्यापारिक क्षेत्रों पर पड़ा है. प्रॉपर्टी बाजार भी इससे अछूता नहीं है. अप्रैल महीने की बात करें तो, अकेले जयपुर में ही रजिस्ट्री की संख्या में पिछले साल के मुकाबले 98 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है.

जयपुर न्यूज, राजस्थान न्यूज, प्रॉपर्टी बाजार पर लॉकडाउन का असर, जयपुर में रजिस्ट्री में गिरावट, Jaipur News, Rajasthan News, impact of lockdown on property market, decline in registry in Jaipur
जयपुर में प्रॉपर्टी बाजार पर पड़ा लॉकडउन का असर
author img

By

Published : May 28, 2020, 11:02 AM IST

जयपुर. कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए लगे लॉकडाउन का असर सभी व्यापारिक क्षेत्रों पर पड़ा है. वहीं, प्रॉपर्टी बाजार भी इससे अछूता नहीं रहा है. अप्रैल महीने की बात करें तो, अकेले जयपुर में ही रजिस्ट्री की संख्या में पिछले साल के मुकाबले 98 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है.

जयपुर में प्रॉपर्टी बाजार पर पड़ा लॉकडउन का असर

कोरोना वायरस के कारण चल रहे लॉकडाउन का असर चल और अचल संपत्ति की खरीद-फरोख्त पर भी पड़ा है. निर्माण कार्य भी मजदूर नहीं मिलने के कारण ठप हो गए हैं. जिसकी वजह से करोड़ों रुपए के प्रोजेक्ट अटके हुए हैं. हर महीने होने वाले जमीन के सौदों में भी 20 फीसदी तक गिरावट दर्ज की गई है. जिसकी वजह से जयपुर के मुद्रांक एवं पंजीयन कार्यालय में पंजीयन नहीं होने से सरकार को भी करोड़ों रुपए के राजस्व का नुकसान हुआ है.

इसके साथ ही लॉकडाउन में जमीन के सौदों में गिरावट होने के कारण सरकार के पास भी पर्याप्त राजस्व नहीं पहुंच पाया है. जयपुर की रजिस्ट्री के आंकड़े देखें तो अप्रैल में 98 फीसदी गिरावट दर्ज की गई है. जिसके कारण सरकार को स्टांप ड्यूटी में 10 फीसदी सरचार्ज बढ़ाना पड़ा था. 2019 के अप्रैल महीने में संपत्तियों की रजिस्ट्री से सरकार को 295 करोड़ का राजस्व मिला था. जबकि, इस साल अप्रैल महीने में 98 फीसदी राजस्व में गिरावट आई है और महज 7.77 करोड़ की ही रजिस्ट्री हो पाई है. मई के शुरुआती आंकड़े देखें तो, 2019 में मई महीने में रजिस्ट्री से सरकार को 375 करोड़ की आय हुई थी, लेकिन इस साल 20 मई तक केवल 48 करोड़ की ही आय अब तक सरकार को हुई है.

पढ़ेंः रसद विभाग के दावे फेल...मजदूर परिवारों ने कहा- भूखों मर रहे...नहीं मिल रहा राशन

बता दें कि, पिछले दिनों सरकार ने अपनी आय बढ़ाने के लिए स्टांप ड्यूटी पर लगने वाले सर्च का सरचार्ज 10 फीसदी बढ़ा दिया था. इस साल फरवरी में सरकार ने अचल संपत्तियों की रजिस्ट्री पर लगने वाले स्टांप ड्यूटी को भी एक फीसदी बढ़ा दिया था. अभी अचल संपत्तियों की रजिस्ट्री करवाने पर स्टांप ड्यूटी पुरुषों के लिए 6 फीसदी, महिलाओं के लिए पांच फीसदी और एस एसटी महिलाओं के लिए 4 फीसदी ड्यूटी देय है. इसके अलावा एक फीसदी रजिस्ट्रेशन शुल्क लगता है. ऐसे में अब कुल स्टांप ड्यूटी पर 30 फीसदी सरचार्ज अलग से लगता है.

जयपुर. कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए लगे लॉकडाउन का असर सभी व्यापारिक क्षेत्रों पर पड़ा है. वहीं, प्रॉपर्टी बाजार भी इससे अछूता नहीं रहा है. अप्रैल महीने की बात करें तो, अकेले जयपुर में ही रजिस्ट्री की संख्या में पिछले साल के मुकाबले 98 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है.

जयपुर में प्रॉपर्टी बाजार पर पड़ा लॉकडउन का असर

कोरोना वायरस के कारण चल रहे लॉकडाउन का असर चल और अचल संपत्ति की खरीद-फरोख्त पर भी पड़ा है. निर्माण कार्य भी मजदूर नहीं मिलने के कारण ठप हो गए हैं. जिसकी वजह से करोड़ों रुपए के प्रोजेक्ट अटके हुए हैं. हर महीने होने वाले जमीन के सौदों में भी 20 फीसदी तक गिरावट दर्ज की गई है. जिसकी वजह से जयपुर के मुद्रांक एवं पंजीयन कार्यालय में पंजीयन नहीं होने से सरकार को भी करोड़ों रुपए के राजस्व का नुकसान हुआ है.

इसके साथ ही लॉकडाउन में जमीन के सौदों में गिरावट होने के कारण सरकार के पास भी पर्याप्त राजस्व नहीं पहुंच पाया है. जयपुर की रजिस्ट्री के आंकड़े देखें तो अप्रैल में 98 फीसदी गिरावट दर्ज की गई है. जिसके कारण सरकार को स्टांप ड्यूटी में 10 फीसदी सरचार्ज बढ़ाना पड़ा था. 2019 के अप्रैल महीने में संपत्तियों की रजिस्ट्री से सरकार को 295 करोड़ का राजस्व मिला था. जबकि, इस साल अप्रैल महीने में 98 फीसदी राजस्व में गिरावट आई है और महज 7.77 करोड़ की ही रजिस्ट्री हो पाई है. मई के शुरुआती आंकड़े देखें तो, 2019 में मई महीने में रजिस्ट्री से सरकार को 375 करोड़ की आय हुई थी, लेकिन इस साल 20 मई तक केवल 48 करोड़ की ही आय अब तक सरकार को हुई है.

पढ़ेंः रसद विभाग के दावे फेल...मजदूर परिवारों ने कहा- भूखों मर रहे...नहीं मिल रहा राशन

बता दें कि, पिछले दिनों सरकार ने अपनी आय बढ़ाने के लिए स्टांप ड्यूटी पर लगने वाले सर्च का सरचार्ज 10 फीसदी बढ़ा दिया था. इस साल फरवरी में सरकार ने अचल संपत्तियों की रजिस्ट्री पर लगने वाले स्टांप ड्यूटी को भी एक फीसदी बढ़ा दिया था. अभी अचल संपत्तियों की रजिस्ट्री करवाने पर स्टांप ड्यूटी पुरुषों के लिए 6 फीसदी, महिलाओं के लिए पांच फीसदी और एस एसटी महिलाओं के लिए 4 फीसदी ड्यूटी देय है. इसके अलावा एक फीसदी रजिस्ट्रेशन शुल्क लगता है. ऐसे में अब कुल स्टांप ड्यूटी पर 30 फीसदी सरचार्ज अलग से लगता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.