जयपुर. सहकारिता विभाग की ओर से शनिवार को 97 वां अंतरराष्ट्रीय सहकारिता दिवस और 25वां यूएन डे ऑफ ऑपरेटिव्ज मनाया गया. इस मौके पर सहकारिता विभाग के रजिस्ट्रार नीरज के पवन ने ऐलान किया कि अब सहकारिता विभाग सेवा सेक्टर में भी प्रवेश करेगा. साथ ही उपभोक्ताओं को मोबाइल रिचार्ज, टाटा स्काई का रिचार्ज, टिकट बुक कराना, लॉन्ड्री जैसी सेवाएं उपभोक्ताओं को उपलब्ध कराएगा.
सहकारिता दिवस पर सीएम और मंत्री का संदेश पढ़कर सुनाया
कार्यक्रम में रजिस्ट्रार नीरज के पवन ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और अतिरिक्त रजिस्ट्रार प्रथम विजय शर्मा ने सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना का संदेश भी पढ़ा. कार्यक्रम के बीच में ऊंघ रहे एवं निष्क्रिय बैठे सहकारी समिति के सदस्यों व कर्मचारियों को रजिस्ट्रार नीरज के पवन ने कार्यक्रम के बीच में टोका और कहा कि सहकारिता को आंदोलन बनाने के लिए आप सबकी सहभागिता जरूरी है. इसके लिए एक्टिव अटेंशन जरूरी है. लगना चाहिए कि हम इस कार्यक्रम में बैठे हैं और अपनी भागीदारी दे रहे हैं.
5 सहकारी समितियों को भी किया सम्मानित
कार्यक्रम की शुरुआत रजिस्ट्रार नीरज के पवन ने दीप प्रज्वलित कर किया. इस दौरान कार्यक्रम में मौजूद सभी लोगों ने कार्यक्रम को संबोधित भी किया. कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्य करने वाली 5 सहकारी समितियों को भी सम्मानित किया गया. रजिस्ट्रार नीरज के पवन ने मौजूद सहकारी समिति के सदस्यों के कर्मचारियों को शपथ भी दिलाई. कार्यक्रम में रजिस्ट्रार नीरज के पवन ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और अतिरिक्त रजिस्ट्रार प्रथम विजय शर्मा ने सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना का सहकारिता दिवस पर संदेश पढ़कर सुनाया.
कुछ नई सेवाएं होगी उपभोक्ताओं को उपलब्ध
रजिस्ट्रार नीरज के पवन ने कर्मचारियों में सहकारी समिति के सदस्यों को ऊर्जा के साथ काम करने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय सहकारिता दिवस औपचारिकता नहीं है. हमें चाहिए कि हम सब मिलकर साथ काम करें. यहां से कुछ लेकर जाएं कुछ सीख कर जाएं. उन्होंने कहा कि हम गुजरात में कुछ ऐसी सेवाएं हैं जो वहां देख कर के आए हैं और वहां की सहकारी समितियां यह सेवाएं उपभोक्ताओं को उपलब्ध करा रही है.
रजिस्ट्रार नीरज के पवन ने कहा कि आज सहकारिता 10% लोगों को रोजगार दे रही है और इससे 53 लाख परिवार जुड़े हुए हैं. उन्होंने कहा कि हम किसानों को ऋण देते हैं, खाद बीज उपलब्ध कराते हैं, उनकी फसल खरीदते हैं, फसल के लिए लोन देते हैं और घर का सामान भी उपलब्ध कराते हैं. उन्होंने कहा कि हमको यह सहकारिता आंदोलन को फैलाने की जरूरत है.
नीरज के पवन ने कहा कि अगले साल 2020 यानी ट्वेंटी ट्वेंटी में ऐसी ट्वेंटी ट्वेंटी सहकारी समिति हो जिन्हें सम्मानित करने के सभागार भी कम पड़ जाए. उन्होंने कहा कि उत्कृष्ट कार्य करने वाली जीएसएस तीर्थ के समान है. नीरज के पावन ने कहा कि सहकारिता आंदोलन को बढ़ाने के लिए ऐसी भावना 'एक सबके लिए सब एक के लिए' को बदलकर 'मैं सबके लिए सब मेरे लिए' करने की जरूरत है. नीरज के पवन ने कहा कि लोगों को अपने आइडियाज शेयर करना चाहिए एक आइडिया सब कुछ बदल सकता है.
फूल नहीं फल देकर किया स्वागत
इस कार्यक्रम के दौरान एक खास बात देखने को मिली. वो ये थी कि कार्यक्रम में हमेशा मेहमानों का स्वागत फूल देकर किया जाता है. लेकिन इस बार मेहमानों का स्वागत फूल की बजाए फल देकर किया गया.