जयपुर. देश में फ्लाइट संचालन 25 मई से शुरू हुआ है, लेकिन जयपुर एयरपोर्ट पर फ्लाइट्स का संचालन अब तक सुचारू ढंग से नहीं हो पा रहा है. शुक्रवार को यहां 25 में से 9 फ्लाइट्स को रद्द किया गया और 16 फ्लाइट ही संचालित हो पाई हैं.
जानकारी के अनुसार रद्द हुईं फ्लाइट्स में से सर्वाधिक स्पाइसजेट की फ्लाइट्स हैं. शुक्रवार को स्पाइसजेट ने 4 फ्लाइट्स को निरस्त किया. इसके अलावा दूसरी सबसे ज्यादा फ्लाइट रद्द एयर इंडिया कर रही है. एयर एशिया की शुक्रवार को केवल 1 ही फ्लाइट संचालित हुई हैं और 2 का संचालन रद्द करना पड़ा. बताया जा रहा है कि यात्री भार की कमी के कारण फ्लाइट कम संख्या में संचालित हो रही हैं.
इसके अलावा जानकारी मिली है कि जयपुर से सूरत जाने वाले यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. बता दें कि 25 मई से लेकर अब तक सूरत की एक भी फ्लाइट संचालित नहीं हो पाई है. साथ ही एयरलाइंस कंपनियों की ओर से फ्लाइट रद्द करने पर यात्रियों को फोन पर सूचना नहीं दी जाती है. जबकि नियमानुसार फ्लाइट रद्द करने से पहले यात्रियों के फोन पर मैसेज के जरिए सूचना देनी होती है. ऐसे में एयरलाइंस कंपनियां डीजीसीए के नियमों का उल्लंघन कर रही हैं.
पढ़ें: RSRDC भ्रष्टाचार मामला: ACB ने खंगाला जीएम का बैंक लॉकर, लाखों की नगदी और आभूषण बरामद
जयपुर एयरपोर्ट से आज यह फ्लाइट हुई रद्द...
- स्पाइसजेट की सुबह 5:45 बजे सूरत जाने वाली फ्लाइट
- इंडिगो की सुबह 6:10 बजे बेंगलुरु जाने वाली फ्लाइट
- इंडिगो की सुबह 6:40 बजे मुंबई जाने वाली फ्लाइट
- स्पाइसजेट की सुबह 7:20 बजे जालंधर जाने वाली फ्लाइट
- एयर एशिया की सुबह 9:15 बजे बेंगलुरु जाने वाली फ्लाइट
- स्पाइसजेट की सुबह 9:45 बजे उदयपुर की फ्लाइट
- स्पाइसजेट की सुबह 11:15 बजे अमृतसर की फ्लाइट
- एयर एशिया की दोपहर 12:45 बजे पुणे की फ्लाइट
- इंडिगो की कोलकाता की फ्लाइट सुबह 10:20 बजे