ETV Bharat / city

राजस्थान में 196 नहीं अब होंगे 205 नगरीय निकाय, 9 ग्राम पंचायतें जल्द बनेंगी नगरपालिका - 9 नगर पालिकाओं की घोषणा

राज्य सरकार ने बजट घोषणा में 9 नई नगर पालिका बनाने की घोषणा की थी. जिसके तहत 9 ग्राम पंचायतों को नगर पालिका बनाई जाएगी. इनमें अलवर जिले में 2 नई नगर पालिका बनाई जाएगी. वहीं दौसा, जयपुर, नागौर, जोधपुर, सवाई माधोपुर, श्रीगंगानगर और भरतपुर में एक एक नगर पालिका बनाई जाएगी.

new municipalities of rajasthan, 9 new municipalities, 9 नगर पालिकाओं की घोषणा , राजस्थान में नई नगर पालिका
राजस्थान में बनेंगी 9 नई नगर पालिकाएं
author img

By

Published : Mar 13, 2020, 5:02 PM IST

जयपुर. राजस्थान में अभी 196 नगरीय निकाय हैं. जो बढ़कर करके 205 हो जाएंगे. बजट में राज्य सरकार की ओर से की गई 9 नई नगर पालिकाओं की घोषणा पर स्वायत्त शासन विभाग ने कार्रवाई शुरू कर दी है. जिसके तहत 9 ग्राम पंचायतों को नगर पालिका घोषित किया जाएगा.

राजस्थान में बनेंगी 9 नई नगर पालिकाएं
बीते साल 18 अक्टूबर को राज्य सरकार ने जयपुर, जोधपुर और कोटा में दो-दो नगर निगम बनाए जाने का फैसला लिया. जिसके बाद प्रदेश में 193 के बजाय 196 नगरीय निकाय बन गए. वहीं अब हाल ही में राज्य सरकार ने बजट घोषणा में 9 नई नगरपालिका बनाए जाने की घोषणा की है. इसे लेकर स्वायत्त शासन विभाग की ओर से कार्रवाई भी शुरू कर दी गई है.

अलवर में दो नई नगरपालिकाएं बनाई जा रही है. वहीं दौसा, जयपुर, नागौर, जोधपुर, सवाई माधोपुर, श्रीगंगानगर और भरतपुर जिले में एक-एक बनाई जा रही है. इस संबंध में डीएलबी निदेशक उज्ज्वल सिंह राठौड़ ने बताया कि राज्य सरकार की घोषणा के तहत 9 नगर पालिका बनाने को लेकर कार्रवाई शुरू कर दी गई है. इस संबंध में जिला कलेक्टरों से निश्चित प्रारूप के तहत टिप्पणी मांगी गई है. जिसके बाद इसे यूडीएच मंत्री और सीएम तक पहुंचाया जाएगा.

ये पढ़ेंः राज्यसभा चुनाव प्रत्याशी राजेंद्र गहलोत पहुंचे उपराष्ट्रपति भैरों सिंह शेखावत की समाधि स्थल पर

चूंकि स्वायत्त शासन विभाग नोडल डिपार्टमेंट है, ऐसे में इस के तत्वावधान में ही ये कार्य किया जा रहा है. उन्होंने स्पष्ट किया कि पुरानी पंचायतें ही नगर पालिकाओं में कन्वर्ट होंगी. जिसमें सरपंच चेयरमैन बनेंगे और बाकी पार्षद बन जाएंगे. हालांकि इन नगर पालिका में चुनाव 5 साल बाद ही कराए जाएंगे.


ये है नई नगर पालिकाएं

जिला प्रस्तावित नगरपालिका का नाम
दौसा - मंडावरी
जयपुर - बस्सी
अलवर - रामगढ़
अलवर - बानसूर
नागौर - जायल
जोधपुर - भोपालगढ़
सवाई माधोपुर - बामनवास
श्रीगंगानगर - लालगढ़ जाटान
भरतपुर - उच्चेन

वर्तमान में प्रदेश में 10 नगर निगम 34 नगर परिषद और 152 नगर पालिका है. वहीं 9 नगरपालिका और जुड़ने के बाद नगर पालिकाओं की संख्या 161 हो जाएगी और प्रदेश में 205 नगरीय निकाय होंगे.

जयपुर. राजस्थान में अभी 196 नगरीय निकाय हैं. जो बढ़कर करके 205 हो जाएंगे. बजट में राज्य सरकार की ओर से की गई 9 नई नगर पालिकाओं की घोषणा पर स्वायत्त शासन विभाग ने कार्रवाई शुरू कर दी है. जिसके तहत 9 ग्राम पंचायतों को नगर पालिका घोषित किया जाएगा.

राजस्थान में बनेंगी 9 नई नगर पालिकाएं
बीते साल 18 अक्टूबर को राज्य सरकार ने जयपुर, जोधपुर और कोटा में दो-दो नगर निगम बनाए जाने का फैसला लिया. जिसके बाद प्रदेश में 193 के बजाय 196 नगरीय निकाय बन गए. वहीं अब हाल ही में राज्य सरकार ने बजट घोषणा में 9 नई नगरपालिका बनाए जाने की घोषणा की है. इसे लेकर स्वायत्त शासन विभाग की ओर से कार्रवाई भी शुरू कर दी गई है.

अलवर में दो नई नगरपालिकाएं बनाई जा रही है. वहीं दौसा, जयपुर, नागौर, जोधपुर, सवाई माधोपुर, श्रीगंगानगर और भरतपुर जिले में एक-एक बनाई जा रही है. इस संबंध में डीएलबी निदेशक उज्ज्वल सिंह राठौड़ ने बताया कि राज्य सरकार की घोषणा के तहत 9 नगर पालिका बनाने को लेकर कार्रवाई शुरू कर दी गई है. इस संबंध में जिला कलेक्टरों से निश्चित प्रारूप के तहत टिप्पणी मांगी गई है. जिसके बाद इसे यूडीएच मंत्री और सीएम तक पहुंचाया जाएगा.

ये पढ़ेंः राज्यसभा चुनाव प्रत्याशी राजेंद्र गहलोत पहुंचे उपराष्ट्रपति भैरों सिंह शेखावत की समाधि स्थल पर

चूंकि स्वायत्त शासन विभाग नोडल डिपार्टमेंट है, ऐसे में इस के तत्वावधान में ही ये कार्य किया जा रहा है. उन्होंने स्पष्ट किया कि पुरानी पंचायतें ही नगर पालिकाओं में कन्वर्ट होंगी. जिसमें सरपंच चेयरमैन बनेंगे और बाकी पार्षद बन जाएंगे. हालांकि इन नगर पालिका में चुनाव 5 साल बाद ही कराए जाएंगे.


ये है नई नगर पालिकाएं

जिला प्रस्तावित नगरपालिका का नाम
दौसा - मंडावरी
जयपुर - बस्सी
अलवर - रामगढ़
अलवर - बानसूर
नागौर - जायल
जोधपुर - भोपालगढ़
सवाई माधोपुर - बामनवास
श्रीगंगानगर - लालगढ़ जाटान
भरतपुर - उच्चेन

वर्तमान में प्रदेश में 10 नगर निगम 34 नगर परिषद और 152 नगर पालिका है. वहीं 9 नगरपालिका और जुड़ने के बाद नगर पालिकाओं की संख्या 161 हो जाएगी और प्रदेश में 205 नगरीय निकाय होंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.