जयपुर. नगर निगम ग्रेटर और हेरिटेज द्वारा कोविड गाइडलाइन और कर्फ्यू की अवहेलना करने वालों पर लगातार सख्त कार्रवाई की जा रही है. इस कड़ी में सोमवार को मालवीय नगर जोन में एक मैरिज गार्डन को सीज किया गया. वहीं सिविल लाइन, आदर्श नगर, हवामहल और किशनपोल जोन में 8 प्रतिष्ठानों को सीज किया गया. इसके अलावा सांगानेर जोन में तीन मैरिज गार्डनों पर कार्रवाई करते हुए 35000 रुपये जुर्माना वसूला गया.
पढ़ें: Rajasthan Corona Update : राजस्थान में कोरोना संक्रमण के 16438 पॉजिटिव केस, 84 मरीजों की मौत
राज्य सरकार ने कोरोना गाइडलाइन जारी करते हुए विवाह समारोह में अधिकतम 50 लोगों की उपस्थिति के निर्देश दिये हैं. इसके साथ ही गार्डन में कोविड प्रोटोकॉल की पालना अनिवार्य की गई है. लेकिन शहर में इन नियमों का उल्लंघन किया जा रहा है. जिसके चलते सोमवार को मालवीय नगर जोन में शिव निवास मैरिज गार्डन को सीज किया गया. वहीं सांगानेर क्षेत्र में गुलाब विहार और इंद्रप्रस्थ मैरिज गार्डन से 5-5 हजार, जबकि एमरल्ड मैरिज गार्डन से 25000 रुपये जुर्माना वसूला.
वहीं हेरिटेज नगर निगम के सिविल लाइन जोन में कर्फ्यू नियमों की अवहेलना करने पर तीन दुकानों को सीज किया गया और 5500 रुपये जुर्माना वसूला गया. जबकि किशनपोल जोन में एक ढाबे को सीज करते हुए 15800 का जुर्माना वसूला गया. इसी तरह की कार्रवाई आदर्श नगर में की गई. जहां 2 प्रतिष्ठानों पर सीलिंग की कार्रवाई की गई. जबकि हवामहल आमेर जोन में 2 प्रतिष्ठानों को सीज करते हुए 6900 रुपये का जुर्माना वसूला. इसके अलावा सतर्कता शाखा ने कोविड गाइडलाइन की पालना नहीं करने वाले 59 लोगों का चालान करते हुए 17100 रुपये जुर्माना वसूला. जबकि नगर निगम ग्रेटर में सतर्कता शाखा द्वारा 4500 रुपये जुर्माना वसूल किया गया.
उधर, हेरिटेज नगर निगम क्षेत्र की कच्ची बस्तियों में एनयूएलएल और स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने दीवारों पर कोरोना से बचाव का संदेश देने वाली पेंटिंग्स बनाई. ट्रांसपोर्ट नगर, नाग तलाई और पर्वत कॉलोनी में ये पेंटिंग बनाई गई. जिसके माध्यम से मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग का संदेश दिया गया.