जयपुर. प्रदेश की गहलोत सरकार ने एक बार फिर ब्यूरोक्रेसी में बदलाव किया है. कार्मिक विभाग की ओर से जारी आदेश के अनुसार 8 आईएएस अधिकारियों के तबादले किए गए हैं. इसमें हाल में सूचना एवं जन सम्पर्क आयुक्त के पद पर लगे राजेन्द्र भट्ट को उदयपुर संभागीय आयुक्त लगाया गया है.
कार्मिक विभाग की ओर से जारी सूची के अनुसार विकास सीताराम भाले को शासन सचिव खेल एवं युवा मामलात विभाग जयपुर लगाया है. भाले एपीओ चल रहे थे. वहीं, जितेंद्र कुमार उपाध्याय को संभागीय आयुक्त जयपुर से आयुक्त देवस्थान विभाग उदयपुर, दिनेश कुमार यादव को संभागीय आयुक्त उदयपुर से संभागीय आयुक्त जयपुर, राजेंद्र भट्ट को सूचना एवं जनसंपर्क आयुक्त पदेन विशेष शासन सचिव सूचना जनसंपर्क विभाग से संभागीय आयुक्त उदयपुर में लगाया गया है.
मेघराज सिंह रतनू को जिला कलेक्टर जिला मजिस्ट्रेट हनुमानगढ़ से अतिरिक्त मिशन निदेशालय नेशनल हेल्थ मिशन निदेशक आईआईसी एवं अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी स्टेट हेल्थ इंश्योरेंस एजेंसी जयपुर, नथमल डिडेल को सचिव जयपुर विकास प्राधिकरण से जिला कलेक्टर जिला मजिस्ट्रेट हनुमानगढ़, लोकबंधु को मुख्य कार्यकारी अधिकारी जयपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड एवं आयुक्त नगर निगम जयपुर हेरिटेज से जिला कलेक्टर जिला मजिस्ट्रेट बाड़मेर में लगाया गया है.
इसी तरह अवधेश मीणा को मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद कम जिला अध्यक्ष कार्यक्रम समन्वय मुख्य परियोजना अधिकारी मांडा जैसलमेर से मुख्य कार्यकारी अधिकारी जयपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड आयुक्त नगर निगम जयपुर हेरिटेज लगाया गया है. वहीं, हरदेश कुमार शर्मा आईएएस सचिव जयपुर विकास प्राधिकरण जयपुर से जिला कलेक्टर जिला मजिस्ट्रेट बाड़मेर के पद पर किए गए स्थानांतरण को तुरंत प्रभाव से निरस्त किया गया है.