जयपुर. अतिरिक्त सत्र न्यायालय क्रम-17 ने डकैती की योजना बनाने वाले अभियुक्त नंदकिशोर मीणा, शाहिद खान, भूपेन्द्र सिंह और मोरपाल मीणा को सात साल की सजा सुनाई है. इसके अलावा अदालत ने अभियुक्तों पर कुल 44 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया है.
पढ़ें- जैसलमेर के रामदेवरा में भीषण सड़क हादसा...6 की मौत, 6 गंभीर घायल
अभियोजन पक्ष की ओर से अदालत को बताया गया कि माणक चौक थाना पुलिस 25 सितंबर 2014 को मुखबिर से सूचना मिली की अभियुक्त जौहरी बाजार में सशस्त्र डकैती डालने की योजना बना रहे हैं. इस पर पुलिस ने देर रात अभियुक्तों को जलेब चौक के पास से गिरफ्तार किया था. पुलिस को अभियुक्तों के कब्जे से देशी कट्टा, कटार सहित अन्य हथियार बरामद हुए थे.