जयपुर. राजधानी के करणी विहार थाना इलाके में सोमवार देर रात एग्रीकल्चर व्यापारी मैथिलीशरण शर्मा के परिवार को बंधक बनाकर डकैती की वारदात को अंजाम देने वाले नेपाली नौकरों और उनके गैंग के अन्य सदस्यों की तलाश में पुलिस की टीम लगातार जुटी हुई है.
डीसीपी वेस्ट रिचा तोमर ने बताया कि पुलिस की 7 स्पेशल टीम बनाई गई (7 Police teams constituted in Karni Vihar loot case) है जो यूपी, बिहार और नेपाल बॉर्डर से जुड़े हुए अन्य इलाकों में बदमाशों के संभावित ठिकानों पर दबिश की कार्रवाई को अंजाम दे रही है. इसके साथ ही पुलिस ने तीन से चार संदिग्ध लोगों को हिरासत में भी लिया है जिनसे वारदात के संबंध में पूछताछ की जा रही है. वहीं बदमाशों के कई अहम सुराग पुलिस के हाथ लगे हैं जिसके आधार पर पुलिस अपनी जांच को आगे बढ़ा रही है.
पढ़ें: जयपुर में नौकरों ने परिवार को बंधक बनाकर की डकैती...मारपीट कर हुए फरार
बदमाशों ने किया पुलिस को गुमराह करने का प्रयास: डकैती की वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश पीड़ित व्यापारी की लग्जरी कार में सवार होकर उसके घर से निकले थे और कार को 200 फीट बाईपास के पास लावारिस स्थिति में छोड़कर फरार हो गए. बदमाशों ने पुलिस को यह जताने के लिए कार लावारिस छोड़ी की वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश दिल्ली की ओर निकले हैं. लेकिन पुलिस ने जब जयपुर शहर से बाहर निकलने वाले तमाम रास्तों पर पड़ने वाले टोल पर लगे हुए सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाला गया तो बदमाश दिल्ली की ओर ना जाकर आगरा रोड की ओर दो अलग-अलग गाड़ियों में फरार होते हुए नजर आए. जिसके आधार पर पुलिस ने अब अपनी जांच का पूरा फोकस आगरा रोड पर पड़ने वाले बदमाशों के संभावित ठिकानों की ओर किया है.
पढ़ें: डकैती की साजिश रचने वाले 5 हार्डकोर अपराधी गिरफ्तार
पुश्तैनी पैसा और जेवरात के घर में गड़े होने की जानकारी: पुलिस पड़ताल में यह तथ्य भी सामने आए हैं कि नेपाली नौकरों को किसी ने यह जानकारी दी थी कि पीड़ित व्यापारी के पास काफी पुश्तैनी पैसा और जेवरात हैं जिसे उसने अपने घर के अंदर जमीन में गाड़ रखा है. जिसके चलते डकैती की वारदात को अंजाम देने के दौरान बदमाशों ने पीड़ित व्यापारी के घर के अंदर कई जगहों पर फर्श को भी तोड़ डाला लेकिन उन्हें ऐसा कुछ भी बरामद नहीं हुआ. जिसके बाद बदमाश अलमारी में रखी नकदी और जेवरात लूट कर वहां से फरार हो गए. पीड़ित व्यापारी के घर पर कुछ साल पहले एक अन्य नेपाली नौकर काम किया करता था जिस पर भी पुलिस की शक की सुई जा रही है और उसके बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है.