जयपुर. राजधानी की करधनी थाना पुलिस और डीएसपी वेस्ट ने शुक्रवार दोपहर संयुक्त कार्रवाई को अंजाम देते हुए अजीतगढ़ थाना क्षेत्र में 20 किलो चांदी लूटने की वारदात को अंजाम देने के बाद जयपुर में फरारी काट रहे सीकर के गिरोह के 7 शातिर बदमाशों को हथियारों के साथ गिरफ्तार किया (7 miscreants arrested with weapons in Jaipur) है.
पुलिस ने बदमाशों से हथियार और वारदात में प्रयुक्त एक लग्जरी कार भी बरामद की है. डीसीपी वेस्ट वंदिता राणा ने बताया कि डीएसटी वेस्ट के हेड कांस्टेबल नरेंद्र सिंह को शुक्रवार दोपहर यह सूचना मिली की श्री श्याम रेजिडेंसी के फर्स्ट फ्लोर स्थित एक फ्लैट में सीकर के कुछ बदमाश ठहरे हुए हैं, जिनके पास हथियार हैं. सूचना पर तुरंत पुलिस टीम मौके पर पहुंची और दबिश देकर 7 बदमाशों को हथियारों के साथ दबोच लिया.
फ्लैट में पार्टी करते मिले बदमाश: पुलिस टीम ने जब फ्लैट पर दबिश दी तो फ्लैट के हॉल में एक टेबल के चारों तरफ प्लास्टिक की कुर्सियां लगाकर 7 बदमाश अपने पास हथियार रख शराब पार्टी करते मिले. पुलिस टीम को देख बदमाशों ने भागने का प्रयास किया, लेकिन बदमाशों को घेर कर दबोच लिया गया. कार्रवाई करते हुए पुलिस ने सीकर गैंग के राकेश कुमार जितरवाल, दीपेंद्र सिंह, अभय भटनागर, दीपक मीणा, अजय कुमावत, निक्की बगड़िया और अंकित बिजारणिया को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से दो लोडेड पिस्टल, एक देसी कट्टा, 6 कारतूस और एक लग्जरी कार बरामद की है.
पढ़ें: अलवर: 9 महीने से फरारी काट रहे इनामी बदमाश को पुलिस ने पकड़ा, हथियार भी बरामद
आरोपियों से हुई प्रारंभिक पूछताछ में इस बात का खुलासा हुआ है कि गिरोह का सरगना सीकर के श्रीमाधोपुर थाने का कुख्यात हिस्ट्रीशीटर राकेश कुमार जितरवाल है. आरोपी ने अप्रैल माह में सीकर के अजीतगढ़ थाना क्षेत्र में 20 किलो चांदी लूटने की वारदात को अंजाम दिया था और वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी अपने साथियों के साथ जयपुर में फरारी काट रहा था. पुलिस गिरफ्त में आए आरोपियों से पूछताछ में जुटी है जिसमें अनेक वारदातों का खुलासा होने की संभावना है.