जयपुर. प्रदेश में सोमवार सुबह 693 नए कोरोना पॉजिटिव केस देखने को मिले हैं. सबसे अधिक संक्रमित मरीज जोधपुर, जयपुर और अलवर जिले से सामने आए हैं. आंकड़ों की बात की जाए तो प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 61,989 हो गई है. वहीं बीते 12 घंटों में 10 मरीजों की मौत भी दर्ज की गई है और अब तक 886 मरीज इस बीमारी से अपनी जान गवा चुके हैं.
चिकित्सा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार सुबह अजमेर से 54, अलवर से 165, बीकानेर से 47, बांसवाड़ा से 6, बूंदी से 5, चूरू से 4, डूंगरपुर से 9, हनुमानगढ़ से 5, जयपुर से 122, जोधपुर से 157, राजसमंद से 14, सवाई माधोपुर से 7, सीकर से 43 और उदयपुर से 55 पॉजिटिव केस सामने आए हैं.
यह भी पढ़ें : जयपुर सेंट्रल जेल में एक बार फिर Corona की दस्तक, 18 कैदी सहित जेल अधीक्षक मिले Positive
इसके अलावा प्रदेश में अब तक 1913726 लोगों की सैंपलिंग की जा चुकी है. जिसमें 1850043 सैंपल नेगेटिव आए हैं और 1694 लोगों की रिपोर्ट आना अभी बाकी है. प्रदेश में अब तक 46652 पॉजिटिव मरीज रिकवर हो चुके हैं और 45482 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है. वहीं अब तक प्रदेश में 886 लोगों की मौत इस बीमारी से हो चुकी है और अभी 14451 एक्टिव केस कोरोना के मौजूद हैं. जिसमें 9014 प्रवासी शामिल हैं. इसके अलावा प्रदेश से अब तक 189 अन्य राज्य के पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं.