ETV Bharat / city

इंस्पायर अवार्ड: नेशनल प्रतियोगिता में भाग लेंगे राजस्थान के 65 बाल वैज्ञानिक...दिल्ली रवाना

इंस्पायर अवार्ड मानक योजना के तहत होने वाली राष्ट्रीय स्तरीय प्रदर्शनी और प्रतियोगिता में (Inspire Award Scheme) राजस्थान के 65 बाल वैज्ञानिक भाग लेने के लिए रवाना हुए. ये प्रतियोगिता दिल्ली में आयोजित की जाएगी. डॉ. बीडी कल्ला ने इन बाल वैज्ञानिकों को शुभकामनाएं दी.

Inspire Award Standard Scheme
इंस्पायर अवार्ड मानक योजना
author img

By

Published : Sep 12, 2022, 11:08 PM IST

जयपुर. इंस्पायर अवार्ड मानक योजना के तहत 14 और 15 सितम्बर को 9वीं राष्ट्रीय स्तरीय प्रदर्शनी और प्रतियोगिता (Inspire Award Manak) आयोजित हो रही है. नई दिल्ली के प्रगति मैदान में आयोजित इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए राज्य के 65 बाल वैज्ञानिक जयपुर के शिक्षा संकुल से रवाना हुए. जिसका नेतृत्व एडीओ योगेन्द्र मुगल कर रहे हैं. शिक्षा मंत्री डॉ. बीडी कल्ला ने इन बाल वैज्ञानिकों को प्रदर्शनी और प्रतियोगिता में अच्छा प्रदर्शन करने, प्रदेश और देश का नाम रौशन करने की शुभकामनाएं दी.

भारत सरकार की इंस्पायर अवार्ड मानक योजना के तहत इस प्रतियोगिता का आयोजन हो (Inspire Award Scheme) रहा है. प्रतियोगिता में ये बाल वैज्ञानिक अपने मॉडल या प्रोजेक्ट या प्रोटोटाइप का प्रदर्शन करेंगे. इंस्पायर अवार्ड मानक योजना पूर्व राष्ट्रपति और वैज्ञानिक डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम की प्रेरणा से भारत सरकार की ओर से 2009-10 से शुरू की गई थी. इसका उद्देश्य कक्षा 6 से 10 तक के स्कूली विद्यार्थियों की सृजनात्मक और नवाचार सोच को विकसित करना है.

पढ़ें. Jaipur SMS Stadium: कराटे प्रतियोगिता का शुभारंभ, 25 राज्यों के 1600 खिलाड़ी ले रहे भाग

राष्ट्रपति करेंगे सम्मानित: इसमें प्रत्येक विद्यालय से अधिकतम 5 विद्यार्थियों के इनोवेटिव आइडिया का चयन (Rajasthan Students in National Level Exhibition) कर मॉडल और प्रोजेक्ट बनाने के लिए दस हजार रुपए दिए जाते हैं. इसके बाद जिला स्तर और राज्य स्तर पर चयन होता है. राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में चयनित टॉप 60 विद्यार्थियों को नेशनल इनोवेशन फाउंडेशन की ओर से आयोजित फेस्टिवल ऑफ इनोवेशन एंड एंटरप्रेन्योरशिप में भाग लेने का मौका दिया जाता है. जहां राष्ट्रपति इन्हें सम्मानित करेंगे.

राजस्थान से सर्वाधिक चयन: राजस्थान से इस योजना के तहत 2020-21 में कुल 1 लाख 50 हजार 240 ऑनलाइन नॉमिनेशन हुए (National Level Exhibition in Delhi) थे, जो कि देश में सर्वाधिक थे. इनमें से 8 हजार 27 विद्यार्थियों का चयन हुआ, इसमें भी राजस्थान देश में प्रथम स्थान पर था. इनमें से राज्य स्तर पर 624 विद्यार्थियों का फिर राष्ट्रीय स्तर पर भाग लेने के लिए 65 विद्यार्थियों का अंतिम रूप से चयन हुआ.

कार्यक्रम में राज्य परियोजना निदेशक डॉ मोहन लाल यादव ने भी प्रतिभागी विद्यार्थियों की सफलता की मंगल कामना की और विद्यार्थियों के साथ जाने वाले शिक्षकों, अधिकारियों को विशेष सावधानी बरतने और सुविधाओं का ध्यान रखने की हिदायत दी.

जयपुर. इंस्पायर अवार्ड मानक योजना के तहत 14 और 15 सितम्बर को 9वीं राष्ट्रीय स्तरीय प्रदर्शनी और प्रतियोगिता (Inspire Award Manak) आयोजित हो रही है. नई दिल्ली के प्रगति मैदान में आयोजित इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए राज्य के 65 बाल वैज्ञानिक जयपुर के शिक्षा संकुल से रवाना हुए. जिसका नेतृत्व एडीओ योगेन्द्र मुगल कर रहे हैं. शिक्षा मंत्री डॉ. बीडी कल्ला ने इन बाल वैज्ञानिकों को प्रदर्शनी और प्रतियोगिता में अच्छा प्रदर्शन करने, प्रदेश और देश का नाम रौशन करने की शुभकामनाएं दी.

भारत सरकार की इंस्पायर अवार्ड मानक योजना के तहत इस प्रतियोगिता का आयोजन हो (Inspire Award Scheme) रहा है. प्रतियोगिता में ये बाल वैज्ञानिक अपने मॉडल या प्रोजेक्ट या प्रोटोटाइप का प्रदर्शन करेंगे. इंस्पायर अवार्ड मानक योजना पूर्व राष्ट्रपति और वैज्ञानिक डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम की प्रेरणा से भारत सरकार की ओर से 2009-10 से शुरू की गई थी. इसका उद्देश्य कक्षा 6 से 10 तक के स्कूली विद्यार्थियों की सृजनात्मक और नवाचार सोच को विकसित करना है.

पढ़ें. Jaipur SMS Stadium: कराटे प्रतियोगिता का शुभारंभ, 25 राज्यों के 1600 खिलाड़ी ले रहे भाग

राष्ट्रपति करेंगे सम्मानित: इसमें प्रत्येक विद्यालय से अधिकतम 5 विद्यार्थियों के इनोवेटिव आइडिया का चयन (Rajasthan Students in National Level Exhibition) कर मॉडल और प्रोजेक्ट बनाने के लिए दस हजार रुपए दिए जाते हैं. इसके बाद जिला स्तर और राज्य स्तर पर चयन होता है. राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में चयनित टॉप 60 विद्यार्थियों को नेशनल इनोवेशन फाउंडेशन की ओर से आयोजित फेस्टिवल ऑफ इनोवेशन एंड एंटरप्रेन्योरशिप में भाग लेने का मौका दिया जाता है. जहां राष्ट्रपति इन्हें सम्मानित करेंगे.

राजस्थान से सर्वाधिक चयन: राजस्थान से इस योजना के तहत 2020-21 में कुल 1 लाख 50 हजार 240 ऑनलाइन नॉमिनेशन हुए (National Level Exhibition in Delhi) थे, जो कि देश में सर्वाधिक थे. इनमें से 8 हजार 27 विद्यार्थियों का चयन हुआ, इसमें भी राजस्थान देश में प्रथम स्थान पर था. इनमें से राज्य स्तर पर 624 विद्यार्थियों का फिर राष्ट्रीय स्तर पर भाग लेने के लिए 65 विद्यार्थियों का अंतिम रूप से चयन हुआ.

कार्यक्रम में राज्य परियोजना निदेशक डॉ मोहन लाल यादव ने भी प्रतिभागी विद्यार्थियों की सफलता की मंगल कामना की और विद्यार्थियों के साथ जाने वाले शिक्षकों, अधिकारियों को विशेष सावधानी बरतने और सुविधाओं का ध्यान रखने की हिदायत दी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.