जयपुर. प्रदेश से कोविड-19 संक्रमण के 6 नए मामले देखने को मिले हैं. रविवार को जयपुर से राहत भरी खबर यह रही कि संक्रमण का एक भी मामला जयपुर से दर्ज नहीं किया गया है. प्रदेश में अब तक कोविड-19 संक्रमण के कुल 9 लाख 54 हजार 190 मामले सामने आ चुके हैं. जबकि 8954 मरीजों की मौत हो चुकी है.
चिकित्सा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार रविवार को अजमेर, अलवर, बाड़मेर और उदयपुर से संक्रमण का 1-1 मामला देखने को मिला है. सवाई माधोपुर से संक्रमण के 2 केस दर्ज किए गए हैं. इसके अलावा प्रदेश के अन्य जिलों से संक्रमण का एक भी मामला देखने को नहीं मिला है. वहीं रविवार को कोविड-19 संक्रमण से 6 नए मरीज रिकवर हुए हैं.
11 लाख वैक्सीन मिली
इसके अलावा रविवार को केंद्र की ओर से कुल 11 लाख वैक्सीन की डोज राजस्थान को मिली हुई है. जिसमें 2 लाख कोवैक्सिन, जबकि 9 लाख कोविशील्ड की डोज शामिल है. इसके अलावा प्रदेश में करीब 4 करोड़ 97 लाख से अधिक लोगों को वैक्सीन लग चुकी है. जिसमें 3 करोड़ से अधिक लोगों को पहली डोज, जबकि एक करोड़ से अधिक लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज लगाई जा चुकी है. प्रदेश में एक्टिव केस (active case in Rajasthan) की संख्या घटकर 89 रह गई है.