ETV Bharat / city

वाहन चोरी और नकबजनी के मामले में 6 आरोपी गिरफ्तार...नकली शराब की फैक्ट्री का खुलासा - Jaipur News

जयपुर की जवाहर सर्किल थाना पुलिस ने मंगलवार को नकबजनी और वाहन चोरी के मामले में 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 6 मोटरसाइकिल और एक साइकिल भी बरामद की है. वहीं, करधनी थाना पुलिस ने नकली शराब के मामले में 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

Jaipur police action,  Vehicle theft case in Rajasthan
6 आरोपी गिरफ्तार
author img

By

Published : Jan 27, 2021, 1:02 AM IST

जयपुर. राजधानी जयपुर की जवाहर सर्किल थाना पुलिस ने मंगलवार को वाहन चोरी और नकबजनी की वारदातों का खुलासा करते हुए 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 6 मोटरसाइकिल और एक साइकिल भी बरामद की है. डीसीपी ईस्ट अभिजीत सिंह के मुताबिक पिछले दिनों से बढ़ती वाहन चोरी की वारदातों और रात्रि में नकबजनी की वारदातों की रोकथाम के लिए स्पेशल टीम का गठन किया गया है.

जानकारी के अनुसार मामले में पुलिस ने आरोपी संदीप, गुलशन, मनोज, नागेश, लालाराम और हरीश सैनी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी संदीप को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी की एक मोटरसाइकिल बरामद की है. आरोपी गुलशन, लालाराम और मनोज को गिरफ्तार कर चोरी की 4 मोटरसाइकिल बरामद की गई है. साथ ही आरोपी नागेश और हरीश सैनी को भी चोरी के मामले में गिरफ्तार किया गया है.

पढ़ें- चित्तौड़गढ़ में व्यवसाई के घर में लाखों की चोरी, मामला दर्ज

आरोपियों ने दुर्गापुरा इलाके में दुकान का ताला तोड़कर चोरी करने की वारदात को अंजाम दिया था. पुलिस की जांच पड़ताल में सामने आया है कि आरोपी शौक और मौज मस्ती के लिए मोटरसाइकिल चुराने की वारदातों को अंजाम देते हैं. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है. पूछताछ के दौरान और भी कई खुलासे होने की संभावना जताई जा रही है.

ड्राई डे पर पकड़ी नकली शराब की फैक्ट्री

राजधानी जयपुर की करधनी थाना पुलिस ने गणतंत्र दिवस के दिन ड्राई डे पर नकली शराब की फैक्ट्री का खुलासा किया है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सस्ती शराब खरीदकर महंगी ब्रांड की बोतल में बेचने के मामले में अवैध शराब फैक्ट्री का खुलासा करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के कब्जे से पांच पेटी अवैध शराब और तीन स्कूटी बरामद की गई है.

बंदी ने जेल प्रहरी से की हाथापाई

जयपुर केंद्रीय कारागृह में मंगलवार को बंदी की ओर से जेल प्रहरी से हाथापाई करने का मामला सामने आया है. जेल बंदी ने हाथापाई करते हुए जेल प्रहरी की वर्दी फाड़ दी. छाती में दर्द की शिकायत को लेकर बंदी डिस्पेंसरी गया था. पहले डिस्पेंसरी में डॉक्टर से अभद्रता करने लगा, इसके बाद बीच बचाव में आए प्रहरी मोहन सिंह के साथ हाथापाई कर दी. जेल प्रहरी मोहन सिंह ने लालकोठी थाने में मामला दर्ज करवाया है. केंद्रीय कारागृह के बंदी अजित के खिलाफ थाने में मामला दर्ज किया गया है.

हाथ-पैर बांधकर महिला के साथ दुष्कर्म

राजधानी जयपुर में महिला के हाथ पैर बांधकर दुष्कर्म करने की वारदात सामने आई है. आरोपी ने घर की दीवार कूदकर महिला के हाथ-पैर बांध दिए और इसके बाद दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. महिला ने पड़ोसी की मदद से युवक को कमरे में बंद करके पुलिस को सूचना दी. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है. घटना मालपुरा गेट थाना इलाके की बताई जा रही है. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.

जयपुर. राजधानी जयपुर की जवाहर सर्किल थाना पुलिस ने मंगलवार को वाहन चोरी और नकबजनी की वारदातों का खुलासा करते हुए 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 6 मोटरसाइकिल और एक साइकिल भी बरामद की है. डीसीपी ईस्ट अभिजीत सिंह के मुताबिक पिछले दिनों से बढ़ती वाहन चोरी की वारदातों और रात्रि में नकबजनी की वारदातों की रोकथाम के लिए स्पेशल टीम का गठन किया गया है.

जानकारी के अनुसार मामले में पुलिस ने आरोपी संदीप, गुलशन, मनोज, नागेश, लालाराम और हरीश सैनी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी संदीप को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी की एक मोटरसाइकिल बरामद की है. आरोपी गुलशन, लालाराम और मनोज को गिरफ्तार कर चोरी की 4 मोटरसाइकिल बरामद की गई है. साथ ही आरोपी नागेश और हरीश सैनी को भी चोरी के मामले में गिरफ्तार किया गया है.

पढ़ें- चित्तौड़गढ़ में व्यवसाई के घर में लाखों की चोरी, मामला दर्ज

आरोपियों ने दुर्गापुरा इलाके में दुकान का ताला तोड़कर चोरी करने की वारदात को अंजाम दिया था. पुलिस की जांच पड़ताल में सामने आया है कि आरोपी शौक और मौज मस्ती के लिए मोटरसाइकिल चुराने की वारदातों को अंजाम देते हैं. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है. पूछताछ के दौरान और भी कई खुलासे होने की संभावना जताई जा रही है.

ड्राई डे पर पकड़ी नकली शराब की फैक्ट्री

राजधानी जयपुर की करधनी थाना पुलिस ने गणतंत्र दिवस के दिन ड्राई डे पर नकली शराब की फैक्ट्री का खुलासा किया है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सस्ती शराब खरीदकर महंगी ब्रांड की बोतल में बेचने के मामले में अवैध शराब फैक्ट्री का खुलासा करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के कब्जे से पांच पेटी अवैध शराब और तीन स्कूटी बरामद की गई है.

बंदी ने जेल प्रहरी से की हाथापाई

जयपुर केंद्रीय कारागृह में मंगलवार को बंदी की ओर से जेल प्रहरी से हाथापाई करने का मामला सामने आया है. जेल बंदी ने हाथापाई करते हुए जेल प्रहरी की वर्दी फाड़ दी. छाती में दर्द की शिकायत को लेकर बंदी डिस्पेंसरी गया था. पहले डिस्पेंसरी में डॉक्टर से अभद्रता करने लगा, इसके बाद बीच बचाव में आए प्रहरी मोहन सिंह के साथ हाथापाई कर दी. जेल प्रहरी मोहन सिंह ने लालकोठी थाने में मामला दर्ज करवाया है. केंद्रीय कारागृह के बंदी अजित के खिलाफ थाने में मामला दर्ज किया गया है.

हाथ-पैर बांधकर महिला के साथ दुष्कर्म

राजधानी जयपुर में महिला के हाथ पैर बांधकर दुष्कर्म करने की वारदात सामने आई है. आरोपी ने घर की दीवार कूदकर महिला के हाथ-पैर बांध दिए और इसके बाद दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. महिला ने पड़ोसी की मदद से युवक को कमरे में बंद करके पुलिस को सूचना दी. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है. घटना मालपुरा गेट थाना इलाके की बताई जा रही है. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.