जयपुर. प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में बीते कुछ समय से बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. शनिवार सुबह प्रदेश से 595 नए पॉजिटिव मरीज मिले हैं. बीते 12 घंटों में 8 मरीजों की मौत भी दर्ज हुई है. अब तक 77,965 कुल पॉजिटिव मरीज प्रदेश से सामने आ चुके हैं. वहीं 1025 मरीजों की मौत इस बीमारी से हो चुकी है. शनिवार सुबह राजधानी जयपुर से 110 नए पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं.
चिकित्सा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार सुबह अजमेर से 47, अलवर से 61, बाड़मेर से 7, भरतपुर से 13, बीकानेर से 29, चित्तौड़गढ़ से 13, डूंगरपुर से 28, जयपुर से 110, झालावाड़ से 25, जोधपुर से 30, कोटा से 85, नागौर से 23, पाली से 40, प्रतापगढ़ से 8, सीकर से 13 और उदयपुर से 63 पॉजिटिव मरीज देखने को मिले हैं.
यह भी पढ़ें : CM गहलोत ने केंद्र सरकार से की NEET-JEE परीक्षा को स्थगित करवाने की मांग
इसके अलावा प्रदेश में अब तक 2254613 लोगों की सैंपलिंग की जा चुकी है. जिसमें 2174174 सैंपल नेगेटिव आए हैं और 2474 लोगों की रिपोर्ट आना अभी बाकी है. प्रदेश में अब तक 62243 पॉजिटिव मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है और 61555 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है. वहीं 1025 लोगों की मौत इस बीमारी से हो चुकी है. प्रदेश में 14,697 एक्टिव केस कोरोना के मौजूद हैं. जिसमें 9307 प्रवासी शामिल हैं. इसके अलावा प्रदेश से अब तक 189 अन्य राज्य के पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं.