जयपुर. अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए पूरे देशभर में चलाया गया निधि समर्पण अभियान में राजस्थान देश में अव्वल आया है. राजस्थान से 500 करोड़ रुपए लोगों ने मंदिर निर्माण के लिए दिए हैं. वही अब तक पूरे देश से 2500 करोड़ रुपए एकत्रित हो चुके हैं. श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास के महासचिव चंपतराय ने रविवार को ये जानकारी दी.
जयपुर में उन्होंने प्रेस वार्ता में बताया कि पूरे देशभर में करीब 9 लाख कार्यकर्ताओं ने समर्पण अभियान में यह राशि एकत्रित की है. राजस्थान में 36 हजार गांव और अन्य शहरी मोहल्लों में घूमकर यह राशि एकत्रित की गई है. उन्होंने बताया कि देशभर के 4 लाख गांवों में समर्पण के अपने लक्ष्य को प्राप्त करने में हम सफल हुए हैं. चंपत राय के अनुसार अभी परिवारों के आंकड़े आने अभी शेष हैं, लेकिन 10 करोड़ परिवारों से हमारा संपर्क हुआ है. उन्होंने बताया कि मुस्लिम परिवारों ने भी समर्पण अभियान में हिस्सा लिया. अनेक स्थानों पर भिक्षुकों, दैनिक मजदूर और खेतीहर किसानों ने भी अभियान में हिस्सा लिया.
यह भी पढ़ें. जल जीवन मिशन से हर घर में होगा शुद्ध जल उपलब्ध: सांसद दीया कुमारी
पूर्वोत्तर राज्यों का भी रहा योगदान
समर्पण निधि अभियान में पूर्वोत्तर के राज्यों का भी योगदान रहा है. इसमें अरुणाचल प्रदेश से 4.5 करोड़, मणिपुर से 2 करोड़, मिजोरम से 21 लाख, नागालैंड से 28 लाख व मेघालय से 85 लाख व दक्षिण के राज्यों में से तमिलनाडु से 85 करोड़ और केरल से 13 करोड़ समर्पण राशि जमा चुकी है. उन्होंने बताया कि अभियान भले ही पूर्ण हो गया हो, लेकिन वेबसाइट https://srjbtkshetra.org के माध्यम से अपना समर्पण जमा करा सकते हैं.
राम मंदिर में राजस्थान का पत्थर होगा इस्तेमाल
चंपतराय के अनुसार भरतपुर के बंसी पहाड़पुर के पत्थर से मंदिर का निर्माण होगा. मंदिर में 4 से 4.5 लाख घनफुट पत्थर लगेगा. इसके अलावा मंदिर परकोटा के लिए जोधपुर के पत्थर का प्रयोग करने पर विचार चल रहा है. वहीं प्लींथ उंचा करने के लिए मिर्जापुर का पत्थर लगाया जाएगा. वही सिरोही जिले के तीन स्थानों पर सफेद मार्बल की चौखट बनाई जा रही है, जिसकी नक्काशी मकराना के रमजान भाई ने की है.
कांग्रेस के लोगों ने दिया चंदा
वहीं रॉबर्ट वाड्रा सहित कई लोगों के चंदा नहीं देने के सवाल पर उन्होंने कहा कि किसी पर दबाव नहीं है लेकिन कांग्रेस के कई नामी लोगों ने फोन करके घर बुलाया और कुछ तो अपने क्षेत्र के लोगों को लेकर पांडाल लगाकर समर्पण अभियान का हिस्सा भी बने हैं.