जयपुर. जिले के मुख्य महानगर मजिस्ट्रेट ने चंदवाजी थाना इलाके में एटीएम काटकर उसमें रखे पन्द्रह लाख रुपए से अधिक की राशि चुराने वाले अभियुक्त इन्द्रजीत खत्री को पांच साल की सजा सुनाई है. अदालत ने अभियुक्त पर बीस हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया है. अभियोजन पक्ष की ओर से अदालत को बताया गया कि एसबीआई बैंक की धौला शाखा के मैनेजर ने चंदवाजी थाने में पिछले साल 22 जनवरी को रिपोर्ट दी थी.
पढ़ें- 3 करोड़ की नशीली दवाइयों के साथ पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ जारी
जिसमें कहा गया कि बीती रात बैंक की शाखा के पास लगे एटीएम से अज्ञात लोगों ने एटीएम मशीन काटकर उसमें रखे 15 लाख 18 हजार रुपए चुरा लिए. रिपोर्ट पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने अभियुक्त को गिरफ्तार कर अदालत में आरोप पत्र पेश किया.