ETV Bharat / city

राजस्थान में RPS स्तर के 48 अफसरों का तबादला, सूची जारी

राजस्थान में 48 RPS अधिकारियों का तबादला किया गया है. गृह विभाग ने तबादला सूची जारी कर दी है. प्रदेश के कई जिलों में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षकों को जिम्मेदारी दी गई है. साथ ही जयपुर कमिश्नरेट में भी कई नए अफसरों को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई हैं.

Rajasthan news, RPS officers transferred in Rajasthan
राजस्थान में 48 RPS अधिकारियों का तबादला
author img

By

Published : Feb 19, 2021, 12:14 PM IST

जयपुर. गृह विभाग ने RPS स्तर के 48 अफसरों का तबादला किया है. इस साल यह पहली बड़ी तबादला सूची है. इनमें बहुत से जिलों में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षकों को जिम्मेदारी दी गई है और साथ ही पुलिस की अन्य एजेंसियों में भी अपराध की रोकथाम करने के लिए अफसरों की तैनाती की गई है. इनके अलावा 6 से अधिक से ज्यादा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षकों को कई जिलों में बटालियनों के कमांडेंट बनाकर भेजा गया हैं. जयपुर में कमिश्नरेट और यातायात शाखा में भी कई नए अफसरों को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई हैं.

इन अफसरों के किए गए तबादले

गृह विभाग ने इन 48 अफसरों को इधर-उधर किया है. सभी को जल्द से जल्द अपना नया पद संभालने के भी निर्देश दिए गए हैं. इन अफसरों में केवलराम को आरएससी जोधपुर, गणेशनाथ सिद्ध को डिप्टी कमाडेंट तीसरी बटालियन बीकानेर, गिर्राज प्रसाद मीणा को सीआईडी सीबी लीगल सेल जयपुर, पवन कुमार मीणा को दसवीं बटालियन बीकानेर, रामजीलाल चंदेल को कमांडेट, एमबीसी, बांसवाड़ा, अनिल राव को कमाडेंट छटी बटालियन धौलपुर, पुष्पेन्द्र सिंह सोलंकी, आरएससी सातवी बटालियन भरतपुर, शिवलाल बैरवा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पाली, राजेन्द्र कुमार गुप्ता अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रोटोकाॅल जयपुर, भूपेन्द्र सिंह यादव को ह्यूमन राइट्स जयपुर कमिश्नरेट, गुरुचरण राव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीमराणा, भिवाड़ी देवाराम अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बाड़मेर, रणविजय सिंह आरएसी कोटा, गुमानाराम आरएससी प्रतापगढ़, हुमायूं कबीर खां, आरएसी टोंक, विजय सिंह आरएसी दिल्ली, अनुकृति उज्जैनिया अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जालोर, सत्येन्द्र पाल सिंह, महिला आयोग जयपुर, कैलाशदान कोटा रेंज, राजेश चैधरी अजमेर रेंज, राजेन्द्र सिंह सिसोदिया यातायात जयपुर, लादूराम मीणा सीआईडी एसएसबी जयपुर, दिनेश कुमार जेल सिक्योरिटी जयपुर, यशपाल शर्मा मेला प्राधिकरण जयपुर तबादला किया गया है.

यह भी पढ़ें. चाकसू किसान महापंचायत के जरिए सचिन पायलट का सियासी 'पावरगेम', CM गहलोत को भी न्योता

साथ ही माधुरी वर्मा एसओजी उदयपुर, सिमरथाराम सीआईडीबीआई जैसलमेर, हिम्मत सिंह देवल चित्तौडगढ़, निरंजन कुमार एटीएस उदयपुर, सुरेश कुमार यातायात, ओम प्रकाश एसओजी रतनगढ़, अमर सिंह आरएसी जोधपुर, नरेश कुमार शर्मा सुरक्षा जयपुर, पीयूष दीक्षित पीटीएस अलवर, बीएल मीणा गंगानगर, नीरज पाठक चूरू, कमल शेखावत कमिश्नरेट जयपुर, रामवतार सोनी पुलिस मुख्यालय जयपुर, ओम प्रकाश गौतम पीटीएस जोधपुर, सुरेन्द्र कुमार सवाईमाधोपुर, सुरेश खींची एटीएस जयपुर, रामसिंह कमिश्नरेट जयपुर, लक्ष्मण राम राठौड़ उदयपुर, अशोक कुमार बुटोलिया जयपुर, सुरेन्द्र कुमार एसओजी जयपुर, जगराम मीणा अभय कमांड सेंटर जयपुर, राजेश वर्मा सीआईडी एसएसबी, ओम प्रकाश उज्जवल एसओजी कोटा, मूलसिंह राणा को भरतपुर भेजा गया है.

जयपुर. गृह विभाग ने RPS स्तर के 48 अफसरों का तबादला किया है. इस साल यह पहली बड़ी तबादला सूची है. इनमें बहुत से जिलों में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षकों को जिम्मेदारी दी गई है और साथ ही पुलिस की अन्य एजेंसियों में भी अपराध की रोकथाम करने के लिए अफसरों की तैनाती की गई है. इनके अलावा 6 से अधिक से ज्यादा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षकों को कई जिलों में बटालियनों के कमांडेंट बनाकर भेजा गया हैं. जयपुर में कमिश्नरेट और यातायात शाखा में भी कई नए अफसरों को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई हैं.

इन अफसरों के किए गए तबादले

गृह विभाग ने इन 48 अफसरों को इधर-उधर किया है. सभी को जल्द से जल्द अपना नया पद संभालने के भी निर्देश दिए गए हैं. इन अफसरों में केवलराम को आरएससी जोधपुर, गणेशनाथ सिद्ध को डिप्टी कमाडेंट तीसरी बटालियन बीकानेर, गिर्राज प्रसाद मीणा को सीआईडी सीबी लीगल सेल जयपुर, पवन कुमार मीणा को दसवीं बटालियन बीकानेर, रामजीलाल चंदेल को कमांडेट, एमबीसी, बांसवाड़ा, अनिल राव को कमाडेंट छटी बटालियन धौलपुर, पुष्पेन्द्र सिंह सोलंकी, आरएससी सातवी बटालियन भरतपुर, शिवलाल बैरवा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पाली, राजेन्द्र कुमार गुप्ता अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रोटोकाॅल जयपुर, भूपेन्द्र सिंह यादव को ह्यूमन राइट्स जयपुर कमिश्नरेट, गुरुचरण राव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीमराणा, भिवाड़ी देवाराम अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बाड़मेर, रणविजय सिंह आरएसी कोटा, गुमानाराम आरएससी प्रतापगढ़, हुमायूं कबीर खां, आरएसी टोंक, विजय सिंह आरएसी दिल्ली, अनुकृति उज्जैनिया अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जालोर, सत्येन्द्र पाल सिंह, महिला आयोग जयपुर, कैलाशदान कोटा रेंज, राजेश चैधरी अजमेर रेंज, राजेन्द्र सिंह सिसोदिया यातायात जयपुर, लादूराम मीणा सीआईडी एसएसबी जयपुर, दिनेश कुमार जेल सिक्योरिटी जयपुर, यशपाल शर्मा मेला प्राधिकरण जयपुर तबादला किया गया है.

यह भी पढ़ें. चाकसू किसान महापंचायत के जरिए सचिन पायलट का सियासी 'पावरगेम', CM गहलोत को भी न्योता

साथ ही माधुरी वर्मा एसओजी उदयपुर, सिमरथाराम सीआईडीबीआई जैसलमेर, हिम्मत सिंह देवल चित्तौडगढ़, निरंजन कुमार एटीएस उदयपुर, सुरेश कुमार यातायात, ओम प्रकाश एसओजी रतनगढ़, अमर सिंह आरएसी जोधपुर, नरेश कुमार शर्मा सुरक्षा जयपुर, पीयूष दीक्षित पीटीएस अलवर, बीएल मीणा गंगानगर, नीरज पाठक चूरू, कमल शेखावत कमिश्नरेट जयपुर, रामवतार सोनी पुलिस मुख्यालय जयपुर, ओम प्रकाश गौतम पीटीएस जोधपुर, सुरेन्द्र कुमार सवाईमाधोपुर, सुरेश खींची एटीएस जयपुर, रामसिंह कमिश्नरेट जयपुर, लक्ष्मण राम राठौड़ उदयपुर, अशोक कुमार बुटोलिया जयपुर, सुरेन्द्र कुमार एसओजी जयपुर, जगराम मीणा अभय कमांड सेंटर जयपुर, राजेश वर्मा सीआईडी एसएसबी, ओम प्रकाश उज्जवल एसओजी कोटा, मूलसिंह राणा को भरतपुर भेजा गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.