जयपुर. लंबे समय से प्रदेश में नौकरी का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए 460 पदों पर भर्ती निकाली गई है. आज से भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया भी शुरू हो गई है. इसकी अंतिम तिथि 24 जून रखी गई है माध्यमिक शिक्षा विभाग के लिए होने वाली भर्ती की परीक्षा सितंबर माह में आयोजित कराई जा सकती है 18 से 40 वर्ष तक की उम्र के उम्मीदवार राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर एसएसओ (SSO) आईडी के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
लाइब्रेरियन भर्ती (Recruitment for Librarian) के लिए माध्यमिक शिक्षा विभाग ने 460 पदों पर आवेदन मांगे हैं. इसके लिए आज से आवेदन किए जा सकते हैं. लंबे इंतजार के बाद लाइब्रेरियन के पदों पर भर्ती निकाली गई है. लाइब्रेरियन भर्ती में जिन युवाओं के पास बैचलर डिग्री इन लाइब्रेरी, लाइब्रेरी या इंफॉर्मेशन साइंस या फिर इंफॉर्मेशन साइंस में डिप्लोमा है वह इन पदों पर आवेदन कर पाएंगे.
प्रदेश की सरकारी स्कूल और कॉलेजों में लाइब्रेरियन के अधिकतर पद रिक्त चल रहे हैं जिसकी वजह से बच्चों को लाइब्रेरी में मिलने वाली सुविधाओं से महरूम रहना पड़ रहा है. ऐसे में लाइब्रेरियन के 460 पदों पर सितंबर माह में परीक्षा का आयोजन हो जाने से जल्द ही नियुक्ति का रास्ता भी साफ हो जाएगा.
आयु सीमा
भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों की उम्र 18 से 40 वर्ष होनी जरूरी है. वहीं आरक्षित श्रेणी को 40 साल से ज्यादा का होने पर भी भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने की छूट दी जाएगी.
पढ़ें. SPECIAL : राजस्थान में 40 लाख युवाओं के सपनों पर कोरोना का ग्रहण...60 हजार भर्तियां अटकी
सिलेक्शन
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर 460 पदों पर उम्मीदवारों का सिलेक्शन टाइपिंग टेस्ट के आधार पर किया जाएगा. इसके लिए सितंबर महीने में टेस्ट आयोजित किया जाएगा.
आवेदन शुल्क
भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के लिए जनरल कैटेगरी ओबीसी और एबीसी के लिए परीक्षा शुल्क ₹450 है जबकि एससी\एसटी के लिए उम्मीदवारों को सिर्फ ₹250 परीक्षा शुल्क देना होगा.
गौरतलब है कि लाइब्रेरियन के 460 पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू होने से बेरोजगारों के लिए राहत की खबर है लंबे समय से लाइब्रेरियन परीक्षा की तैयारी करने वाले युवाओं के लिए यह सुनहरा अवसर है. इसके लिए आज से आवेदन मांग लिए गए हैं. परीक्षा का आयोजन संभावित सितंबर माह में किया जा सकता है. जल्दी भर्ती प्रक्रिया पूरी कर नियुक्ति देने की तैयारी है.