जयपुर. जिले की नाहरगढ़ थाना पुलिस ने एक नकबजन सहित चार शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है. पुलिस में चारदीवारी इलाके में सूने मकानों के ताले तोड़कर चोरी करने वाले गैंग का खुलासा किया है. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से दो देशी कट्टे, तीन कारतूस और तलवार बरामद की है.
पुलिस ने गैंग का खुलासा करते हुए सरगना बगरू वालों का रास्ता निवासी नरेश मुलानी, उत्तर प्रदेश निवासी रामदेव कश्यप, राहुल कश्यप और अजमेर के नसीराबाद निवासी वीरेंद्र सिंह को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से अवैध हथियारों के साथ चोरी का सामान भी बरामद किया है.
बता दें कि पिछले 16 दिसंबर को नाहरगढ़ इलाके में रमेश सिंह के घर चोरी की वारदात हुई थी. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए स्पेशल टीम का गठन किया. डीसीपी नॉर्थ राजीव पचार और एडीसीपी धर्मेंद्र सागर के निर्देशन में एसीपी मेघचंद मीणा एसएचओ सतीश कुमार के नेतृत्व में स्पेशल टीम का गठन किया गया. पुलिस ने मामले में सफलता हासिल करते हुए नरेश मुलानी को दबोचा. आरोपी ने चोरी का सामान अपने घर की अलमारी में रखा होना बताया.
यह भी पढ़ें- अंतरराज्यीय नकबजन गिरोह का पर्दाफाश, सरगना सहित एक अन्य शातिर गिरफ्तार
पुलिस ने सामान बरामद करने के लिए मौके पर जांच पड़ताल की, तो अलमारी में रुपयों के अलावा देसी कट्टा और एक कारतूस भी बरामद हुआ. इसके बाद पुलिस ने आरोपी से गहनता से पूछताछ की तो जानकारी सामने आई कि आरोपी के दोस्त वीरेंद्र, रामदेव कश्यप और राहुल कश्यप भी अवैध हथियार बेचने का काम करते हैं. जिसके बाद पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर तीनों बदमाशों को अलग-अलग ठिकानों से गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों के कब्जे से एक देसी कट्टा, दो कारतूस और एक तलवार अवैध रूप से बरामद हुई. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है. पूछताछ के दौरान और भी बड़ा खुलासा होने की संभावना जताई जा रही है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.