जयपुर. गहलोत सरकार ने 2 अक्टूबर से शुरू होने वाले प्रशासन गांवों के संग अभियान से पहले नौकरशाही में बड़ा बदलाब किया है. सरकार ने 37 आरएएस अधिकारियों के तबादला सूची जारी गुरुवार रात में जारी की है.
जारी आदेश में सभी अधिकारियों के तुरंत प्रभाव से स्थानांतरण वाली जगह पर प्रभार संभालने की निर्देश भी दिए गए हैं. जारी तबादला सूची के मुताबिक आरएएस केसर लाल मीणा को संयुक्त शासन सचिव उद्योग विभाग जयपुर , डॉक्टर भागचंद बगाल एडीएम सूरतगढ़ गंगानगर , कैलाश नारायण मीणा राजस्थान पैरामेडिकल काउंसिल जयपुर , प्रवीण कुमार लखेरा संयुक्त शासन सचिव शिक्षा विभाग जयपुर के पद पर लगाया है.
पढ़ें: शेखावत का CM गहलोत पर तंज, कहा- रीट परीक्षा में हुआ खेल आपका और खिलाड़ी भी आप
इसी प्रकार कमला एडीएम गंगानगर , महावीर सिंह उप निदेशक स्थानीय निकाय विभाग बीकानेर , रामरतन छोकरिया अतिरिक्त आयुक्त उप निदेशक स्थानीय निकाय विभाग बीकानेर , उदय भानु चारण उपमहानिरीक्षक पंजीयक मुद्रांक पाली , लोकेश कुमार मीणा को एडीएम जालोर के पद पर लगाया है.
नरेंद्र चौधरी एडीएम को सुजानगढ़, राधेश्याम डेलू एडीएम झालावाड़ , प्रतिभा देवरिया एडीएम हनुमानगढ़ , अलका बिश्नोई अतिरिक्त आयुक्त उपनिवेशन बीकानेर , संतोष कुमार मीणा एसडीएम इटावा कोटा , अनिल कुमार नीमकाथाना , विष्णु कुमार गोयल को सहायक कलेक्टर जयपुर के पद पर लगाया है.
पढ़ें: पीएम मोदी ने की सीएम गहलोत की प्रशंसा, कहा- वे मेरे अच्छे मित्र...उन्हें मुझपर भरोसा
इसी प्रकार राजेंद्र सिंह शेखावत को एडीएम , सुमन देवी अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद कम जिला कार्यक्रम समन्वय मांडा जयपुर , अरविंद शर्मा उपखंड अधिकारी इलावा झालावाड़ , पवन कुमार उपखंड अधिकारी चूरु , प्रियंका उपखंड अधिकारी अनूपगढ़ गंगानगर , संतोष कुमार मीणा को उपखंड अधिकारी सरवाड़ अजमेर के पद पर लगाया है.
इसी प्रकार रामअवतार मीणा एसडीएम गंगधार झालावाड़, नीता वसीटा एसडीएम राशमी चित्तौड़गढ़, ओम प्रकाश शर्मा एसडीएम उच्चेन भरतपुर, रणजीत कुमार एसडीएम पीलीबंगा, अनुज भारद्वाज एसडीएम अकलेरा, हेमराज गुर्जर को एसडीएम गोविंदगढ़ अलवर के पद पर तैनात किया गया है. इसके अलावा जवाहर लाल जैन को एसडीएम वजीरपुर सवाई माधोपुर, दिनेश कुमार मीणा एसडीएम सीकरी भरतपुर, नरेंद्र कुमार मीणा एसडीएम नादौती करौली, सुनीता मीणा एसडीएम जसवंतपुरा जालौर, ललित कुमार को सहायक निदेशक लोक सेवाएं प्रशासनिक सुधार और समन्वय विभाग चित्तौड़गढ़ के पद पर तैनात किया गया है.
वहीं हनुमान राम चौधरी को एसडीएम सीमलवाड़ा डूंगरपुर, हरि सिंह शेखावत एसडीएम बज्जू बीकानेर, गजेंद्र सिंह एसडीएम पीपलखूंट और देवी सिंह को एसडीएम राजाखेड़ा धौलपुर के पद पर लगाया है.