जयपुर. राजधानी जयपुर अब देश में कांग्रेस विधायकों की शरण स्थल बन गया है. पहले महाराष्ट्र, फिर मध्यप्रदेश और अब गुजरात के विधायकों की कांग्रेस पार्टी ने जयपुर में बाड़ाबंदी की है. दरअसल, 26 मार्च को राज्यसभा की 4 सीटों के लिए गुजरात में चुनाव होने हैं. यहां पार्टी को हॉर्स ट्रेंडिंग का डर सता रहा है. यही वजह है कि पार्टी ने शनिवार को 14 और आज 23 विधायकों को जयपुर पहुंचाया है.
इन विधायकों में से 17 अहमदाबाद, 4 सूरत और 2 दिल्ली से कांग्रेस विधायक जयपुर पहुंचे है. इन सभी विधायकों को दिल्ली रोड स्थित शिव विलास रिसॉर्ट में ठहराया गया है. खास बात ये है कि विधायकों को मोबाइल नहीं रखने और अपने परिचितों तक से मुलाकात नहीं करने की हिदायत दी गई है.
यही नहीं जयपुर एयरपोर्ट पर भी ये विधायक मीडिया से बातचीत करने से बचते दिखे. हालांकि कुछ ने जयपुर घूमने, तो कुछ ने इसे राज्यसभा चुनाव के मद्देनजर पार्टी की रणनीति बताया है. वहीं विधायकों को रिसीव करने पहुंचे मुख्य सचेतक महेश जोशी ने कहा कि जयपुर आने पर किसी की रोक नहीं है. मीडिया उनसे सवाल करें, जो दादागिरी गुंडागर्दी कर लोकतंत्र की हत्या कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें- जयपुर में मास्क और सैनेटाइजर की कालाबजारी, 5 हजार से ज्यादा मास्क जब्त
साफ है कि कांग्रेस को फिलहाल राज्यसभा चुनाव में क्रॉस वोटिंग का डर सता रहा है. यही वजह है कि अब गुजरात के विधायकों की जयपुर में बाड़ाबंदी की गई है.