ETV Bharat / city

प्रदेश में निवेश और रोजगार बढ़ाना सरकार की प्राथमिकता: सीएस राजीव स्वरूप

राजधानी में गुरुवार को शासन सचिवालय में 32वीं स्टेट एम्पॉवर्ड कमेटी की बैठक आयोजित की गई. यह बैठक मुख्य सचिव राजीव स्वरूप की अध्यक्षता में की गई. इस दौरान राज्य में निवेश एवं रोजगार बढ़ाने के लिए निवेशकों के साथ चर्चा की गई.

जयपुर समाचार, jaipur news
32वीं स्टेट एम्पॉवर्ड कमेटी की बैठक
author img

By

Published : Sep 3, 2020, 5:20 PM IST

जयपुर. प्रदेश में कोरोना से उपजे आर्थिक हालातों को ठीक करने के लिए सरकार के साथ ब्यूरोक्रेसी भी लग गई है. मुख्य सचिव राजीव स्वरूप की अध्यक्षता में गुरुवार को यहां शासन सचिवालय में 32वीं स्टेट एम्पॉवर्ड कमेटी की बैठक आयोजित की गई. इस बैठक के जरिए राज्य में निवेश एवं रोजगार बढ़ाने के लिए निवेशकों के साथ चर्चा की गई. साथ ही स्वरूप ने प्रदेश में निवेश और रोजगार बढ़ाने के निर्देश दिए.

32वीं स्टेट एम्पॉवर्ड कमेटी की बैठक

मुख्य सचिव राजीव स्वरूप ने कहा कि राज्य सरकार का प्रयास है कि प्रदेश में ज्यादा से ज्यादा निवेश हो और युवाओं के लिए रोजगार के अवसर बढ़े. इसके लिए सरकार बहुत ही प्रगतिशील दृष्टिकोण के साथ प्रदेश में निवेश अनुकूल माहौल उपलब्ध करा रही है. निवेशकों के लिए राजस्थान इनवेस्टमेंट प्रोमोशन स्कीम (रिप्स)-2019 के माध्यम से कई रियायतें और सहूलियतें दी गई हैं, जिसमें गत स्कीम के बजाय कई अतिरिक्त लाभ दिए गए हैं.

पढ़ें- राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की 10वीं-12वीं की पूरक परीक्षाएं शुरू

साथ ही नए उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए ‘वन स्टॉप शॉप’ सिस्टम शुरू किया गया है. मुख्य सचिव राजीव स्वरूप एवं कमेटी के अन्य सदस्यों ने निवेशकों से सभी बिन्दुओं पर विस्तृत चर्चा कर हरसंभव राहत एवं सुविधाएं मुहैया कराने के लिए आश्वस्त किया. इस अवसर पर विभिन्न कंपनियों के प्रतिनिधियों ने अपने निवेश प्रस्तावों के साथ प्रस्तुतीकरण दिया.

इस दौरान निवेशक प्रतिनिधियों ने उचित दर पर भूमि उपलब्ध कराने सहित बिजली, पानी एवं सड़क जैसी आधारभूत संरचनाएं विकसित करने की मांग रखी. साथ ही सिक्यूरिटी डिपोजिट, सब लीज रेंट, प्रोजेक्ट रजिस्ट्रेशन चार्जेज, स्टेट जीएसटी, ब्याज सब्सिडी, स्टाम्प ड्यूटी, इलेक्ट्रिक ड्यूटी में छूट देने सहित रिप्स-2019 के समुचित लाभ देने का आग्रह किया.

इस बैठक में कैबिनेट से स्वीकृत प्रकरणों की क्रियान्विति एवं स्टेट एम्पॉवर्ड कमेटी की पिछली बैठक में अनुमोदित प्रकरणों की भी समीक्षा की गई. इस दौरान खान एवं पेट्रोलियम विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव सुबोध अग्रवाल सहित विभिन्न विभाग के अधिकारी और उच्च अधिकारी उपस्थित रहे.

जयपुर. प्रदेश में कोरोना से उपजे आर्थिक हालातों को ठीक करने के लिए सरकार के साथ ब्यूरोक्रेसी भी लग गई है. मुख्य सचिव राजीव स्वरूप की अध्यक्षता में गुरुवार को यहां शासन सचिवालय में 32वीं स्टेट एम्पॉवर्ड कमेटी की बैठक आयोजित की गई. इस बैठक के जरिए राज्य में निवेश एवं रोजगार बढ़ाने के लिए निवेशकों के साथ चर्चा की गई. साथ ही स्वरूप ने प्रदेश में निवेश और रोजगार बढ़ाने के निर्देश दिए.

32वीं स्टेट एम्पॉवर्ड कमेटी की बैठक

मुख्य सचिव राजीव स्वरूप ने कहा कि राज्य सरकार का प्रयास है कि प्रदेश में ज्यादा से ज्यादा निवेश हो और युवाओं के लिए रोजगार के अवसर बढ़े. इसके लिए सरकार बहुत ही प्रगतिशील दृष्टिकोण के साथ प्रदेश में निवेश अनुकूल माहौल उपलब्ध करा रही है. निवेशकों के लिए राजस्थान इनवेस्टमेंट प्रोमोशन स्कीम (रिप्स)-2019 के माध्यम से कई रियायतें और सहूलियतें दी गई हैं, जिसमें गत स्कीम के बजाय कई अतिरिक्त लाभ दिए गए हैं.

पढ़ें- राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की 10वीं-12वीं की पूरक परीक्षाएं शुरू

साथ ही नए उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए ‘वन स्टॉप शॉप’ सिस्टम शुरू किया गया है. मुख्य सचिव राजीव स्वरूप एवं कमेटी के अन्य सदस्यों ने निवेशकों से सभी बिन्दुओं पर विस्तृत चर्चा कर हरसंभव राहत एवं सुविधाएं मुहैया कराने के लिए आश्वस्त किया. इस अवसर पर विभिन्न कंपनियों के प्रतिनिधियों ने अपने निवेश प्रस्तावों के साथ प्रस्तुतीकरण दिया.

इस दौरान निवेशक प्रतिनिधियों ने उचित दर पर भूमि उपलब्ध कराने सहित बिजली, पानी एवं सड़क जैसी आधारभूत संरचनाएं विकसित करने की मांग रखी. साथ ही सिक्यूरिटी डिपोजिट, सब लीज रेंट, प्रोजेक्ट रजिस्ट्रेशन चार्जेज, स्टेट जीएसटी, ब्याज सब्सिडी, स्टाम्प ड्यूटी, इलेक्ट्रिक ड्यूटी में छूट देने सहित रिप्स-2019 के समुचित लाभ देने का आग्रह किया.

इस बैठक में कैबिनेट से स्वीकृत प्रकरणों की क्रियान्विति एवं स्टेट एम्पॉवर्ड कमेटी की पिछली बैठक में अनुमोदित प्रकरणों की भी समीक्षा की गई. इस दौरान खान एवं पेट्रोलियम विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव सुबोध अग्रवाल सहित विभिन्न विभाग के अधिकारी और उच्च अधिकारी उपस्थित रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.