जयपुर. कोविड- 19 के बुधवार को 3,285 पॉजिटिव केस सामने आए. जहां सबसे अधिक नए केस 615 एकेले राजधानी जयपुर में दर्ज हुए हैं. वहीं दूसरे नंबर पर जोधपुर में 370 पॉजिटिव केस आए. बुधवार को इस बीमारी से 18 लोगों की मौत भी हुई है.
राज्य के अन्य जिलों की बात करें तो अजमेर 245, अलवर 296, बांसवाड़ा 6, बारां 1, बाड़मेर 30, भरतपुर 99, भीलवाड़ा 185, बीकानेर 97, बूंदी 36, चितौड़गढ़ 43, चूरू 59, दौसा 10, धौलपुर 0, डूंगरपुर 49, श्रीगंगानगर 147, हनुमानगढ़ 33, जैसलमेर 23, जालौर 19, झालावाड़ 14, झुंझुनू 52, करौली 6, कोटा 270, नागौर 115, पाली 76, प्रतापगढ़ 4, राजसमंद 17, सवाई माधोपुर 51, सीकर 93, सिरोही 52, टोंक 32 और उदयपुर में 140 नए कोरोना पॉजिटिव केस दर्ज हुए.
पढे़ंः 1 फीसदी बिजली की छीजत कम करने से डिस्कॉम को 450 करोड़ का फायदा, 2023 तक 15 फीसदी करने का लक्ष्य
ऐसे में राज्य चिकित्सा विभाग की रिपोर्ट में बुधवार को बारां-बीकानेर-डूंगरपुर-गंगानगर-हनुमानगढ़-जालौर-पाली-टोंक में 1-1, जयपुर-जोधपुर-कोटा में 2-2 और अजमेर में 4 कोरोना संक्रमित ने दम तोड़ा, जिसके चलते मौत का ये आंकड़ा 2,218 पहुंच चुका है. इसके अलावा राजस्थान में कुल 42,59,50 सैंपल लिए गए, जिसमें से अब तक कुल पॉजिटिव की संख्या 2,53,767 पहुंच चुकी है. वहीं कुल पॉजिटिव में से 4002961 सैंपल निगेटिव आए हैं और केस 2,322 अंडर प्रोसेस हैं. ऐसे में अब प्रदेश में कुल 26,320 केस एक्टिव हैं.