जयपुर. राजस्थान पुलिस दिवस के अवसर पर साप्ताहिक कार्यक्रम के दौरान रविवार को चतुर्थ बटालियन आरएसी के प्रांगण में अलंकरण समारोह आयोजित किया गया. जिसमें आरएसी के पुलिस कार्मिकों को उनकी उत्कृष्ट एवं सराहनीय सेवाओं के लिए सेवा चिन्ह प्रदान कर सम्मानित (327 policemen of RAC honored with service symbol) किया गया. डीजीपी एमएल लाठर एवं एडीजी आर्म्ड बटालियन जंगा श्रीनिवास राव के निर्देश पर स्वच्छता अभियान के तहत पुलिस जवानों के होनहार बच्चों को पुरस्कृत भी किया गया. इस मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया.
चतुर्थ बटालियन आरएसी के कमांडेंट राजेंद्र कुमार ने बताया कि रविवार को डीआईजी पुलिस आर्म्ड बटालियन ओमप्रकाश के मुख्य आतिथ्य में अलंकरण समारोह आयोजित किया गया. सर्वप्रथम परेड की ओर से मुख्य अतिथि को सलामी दी गई. इसके पश्चात उन्होंने आरएसी की चतुर्थ, पांचवी, आठवीं, नवीं, 11वीं, 12वीं, 13वीं और 14वीं बटालियन के 327 कार्मिकों को सेवा चिह्न प्रदान किया.
पढ़े: कोटा: डूबते हुए चार लोगों की जान बचाने वाले पुलिस कर्मी सम्मानित
इनमें 161 कार्मिकों को सर्वोत्तम, 106 कार्मिकों को अति उत्तम तथा 60 कार्मिकों को उत्तम सेवा चिन्ह प्रदान किया गया. अलंकरण समारोह में डीआईजी ओमप्रकाश ने पदक प्राप्तकर्ता कार्मिकों की हौसला अफजाई करते हुए कहा आरएसी का इतिहास बहुत ही गौरवशाली रहा है. आरएसी पूर्व में हमारे देश की सीमा पर तैनात रहते हुए बाहरी आक्रांताओं से रक्षा करती थी. वर्ष 1950 में आरएसी से ही सीमा सुरक्षा बल का गठन किया गया. उन्होंने कहा कि आप सीमा सुरक्षा बल के गौरव को अक्षुण्ण बनाए रखें और विभाग का नाम रोशन करते रहे.