जयपुर. राजस्थान पुलिस विभाग में 32 पुलिस निरीक्षकों के तबादले किए गए हैं. प्रदेश के अलग-अलग रेंज में पुलिस निरीक्षकों के तबादले हुए हैं. स्वयं की प्रार्थना और प्रशासकीय स्तर पर एडीजी कार्मिक अनिल पालीवाल ने तबादले किए हैं. जयपुर पुलिस कमिश्नरेट से इंस्पेक्टर सुरेश चंद खटीक, जितेंद्र कुमार गंगवानी और अरविंद बिश्नोई का तबादला हुआ है.
पढ़ेंः घनश्याम तिवाड़ी के बाद अब वरिष्ठ नेता कुलदीप धनखड़ की भाजपा में हुई घर वापसी
सुरेश चंद खटीक को जयपुर पुलिस कमिश्नरेट से भरतपुर रेंज भेजा गया है, जितेंद्र कुमार गंगवानी का जयपुर पुलिस कमिश्नरेट से जयपुर रेंज और अरविंद विश्नोई का जयपुर पुलिस कमिश्नरेट से बीकानेर रेंज तबादला किया गया है.
अन्य रेंज से इंस्पेक्टर अशोक चौधरी, दिगपाल सिंह चारण और राजवीर सिंह का तबादला जयपुर पुलिस कमिश्नरेट में हुआ है. इंस्पेक्टर अशोक चौधरी का भरतपुर रेंज से दिगपाल सिंह चारण का बीकानेर रेंज से और राजवीर सिंह का जयपुर रेंज से पुलिस कमिश्नरेट में तबादला किया गया है.
इन पुलिस इंस्पेक्टरों के हुए तबादले
- दिनेश कुमार का किशनगढ़ से अजमेर रेंज तबादला
- रमेश चंद का जीआरपी रेंज से उदयपुर रेंज
- तेजकरण परिहार का जीआरपी रेंज से जोधपुर रेंज
- मनीष देव विश्वकर्मा का जोधपुर रेंज से आयुक्तालय जोधपुर
- सुरेश चंद खटीक का आयुक्तालय जयपुर से भरतपुर रेंज
- फूलचंद टेलर का उदयपुर रेंज से जयपुर रेंज
- अशोक चौधरी का भरतपुर रेंज से आयुक्तालय जयपुर
- मंजूलता का जीआरपी रेंज से पुलिस मुख्यालय
- दिग्विजय सिंह का भरतपुर रेंज से कोटा रेंज
- राजेंद्र सिंह राजपुरोहित का आयुक्तालय जोधपुर से जोधपुर रेंज
- बलवंत राम का जोधपुर रेंज से बीकानेर रेंज
- अध्यात्म गौतम का जयपुर रेंज से भरतपुर रेंज
- शंभू सिंह शेखावत का कोटा रेंज से अजमेर रेंज
- जितेंद्र कुमार गंगवानी का आयुक्तालय जयपुर से जयपुर रेंज
- दिगपाल सिंह चारण का बीकानेर रेंज से आयुक्तालय जयपुर
- गोपाल सिंह का अजमेर रेंज से बीकानेर रेंज
- देवीचंद ढाका का कोटा रेंज से आयुक्तालय जोधपुर
- दातार सिंह का जयपुर रेंज से अजमेर रेंज
- सुरेंद्र कुमार का बीकानेर रेंज से अजमेर रेंज
- शंकरलाल का कोटा रेंज से अजमेर रेंज
- कमल चंद मीणा का कोटा रेंज से उदयपुर रेंज
- भवानी सिंह चौहान का कोटा रेंज से अजमेर रेंज
- राजेंद्र सिंह का कोटा रेंज से अजमेर रेंज
- अशोक कुमार आंजना का आयुक्तालय जोधपुर से जोधपुर रेंज
- प्रेम प्रकाश का जोधपुर रेंज से जयपुर रेंज
- अरविंद बिश्नोई का आयुक्तालय जयपुर से बीकानेर रेंज
- राजवीर सिंह का जयपुर रेंज से आयुक्तालय जयपुर
- नंदकिशोर वर्मा का अजमेर रेंज से कोटा रेंज
- सुनील शर्मा का सीआईडी सीबी से आयुक्तालय जोधपुर
- भरत रावत का जोधपुर आयुक्तालय से कोटा रेंज
- रामनारायण भगोरिया का अजमेर रेंज से कोटा रेंज
- देवी सिंह का जोधपुर रेंज से भरतपुर रेंज
एसएमएस अस्पताल में गार्ड की गुंडागर्दी-
राजधानी जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल में गार्ड की गुंडागर्दी सामने आई है. अस्पताल में तैनात गार्ड ने एक बुजुर्ग का सिर फोड़ दिया।. बुजुर्ग डॉक्टर को दिखाने के लिए अस्पताल आया था. ड्यूटी पर तैनात गार्ड ने बुजुर्ग व्यक्ति के साथ मारपीट करते हुए सिर फोड़ दिया. पीड़ित बुजुर्ग ने मोती डूंगरी थाने पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज करवाई है.
पुलिस के अनुसार हिंडौन सिटी निवासी 60 वर्षीय घनश्याम शर्मा डॉक्टर को दिखाने के लिए सवाई मानसिंह अस्पताल में धनवंतरी ओपीडी में पहुंचे थे. बुजुर्ग व्यक्ति लाइन में खड़ा था इस दौरान किसी बात को लेकर गार्ड ने रोक-टोक की और दोनों के बीच कहासुनी हो गई.
पढ़ेंः बीकानेर: जमीन विवाद और हत्या के आरोप में दो महिलाएं सहित 6 लोग गिरफ्तार
पीड़ित ने गार्ड जय कुमार के खिलाफ मारपीट करने और डंडा मारकर सिर फोड़ने की रिपोर्ट दी है. घटना के बाद गार्ड मौके से फरार हो गया. पुलिस ने मामला दर्ज कर पीड़ित का मेडिकल मुआयना करवाया है. फिलहाल पुलिस गार्ड की तलाश कर रही है.