जयपुर. राजस्थान के उदयपुर में मंगलवार को दिनदहाड़े (Udaipur Murder Case) एक टेलर की दो लोगों ने निर्मम हत्या कर दी थी. इस मामले में सूबे के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत घटना के तीसरे दिन मृतक कन्हैयालाल के घर पहुंचे और उनके परिजनों से मुलाकात की. इसके बाद देर रात उदयपुर रेंज आईजी हिंगलाजदान और एसपी मनोज कुमार दोनों को हटा दिया गया. अब प्रफुल्ल कुमार उदयपुर के आईजी होंगे, जबकि एसपी विकास शर्मा को लगाया गया है. साथ ही गहलोत सरकार ने 10 और जिलों के एसपी का भी तबादला किया है.
बता दें, हिंगलाजदान को अब ह्यूमन राइट्स का जिम्मा दिया गया है. वहीं, उदयपुर में लापरवाही बरतने पर एसएचओ गोविंद सिंह और एएसआई भंवरलाल को सस्पेंड किया जा चुका है. खास बात है कि दोपहर को एसएचओ को एसपी मनोज कुमार ने सस्पेंड किया था, लेकिन देर रात सरकार ने उन्हीं को हटा दिया. कुल 10 जिलों के एसपी बदले गए हैं.
10 एसपी का तबादला- डूंगरपुर सुधीर जोशी के स्थान पर राशि डोगरा डूडी, करौली में शैलेंद्र सिंह के स्थान पर नारायण टोगस, धौलपुर नारायण टोगस की जगह धर्मेंद्र सिंह, अजमेर विकास शर्मा की जगह चुनाराम जाट, सिरोही धर्मेंद्र सिंह के स्थान पर ममता गुप्ता, झालावाड़ मोनिका सेन की जगह रिचा तोमर, चित्तौड़गढ़ प्रीति जैन के स्थान पर राजन दुष्यंत, दौसा राजकुमार गुप्ता की जगह प्रीति जैन और पाली राजन दुष्यंत के स्थान पर गगनदीप सिंगला को कमान सौंपी गई है.