जयपुर. राजस्थान विधानसभा में बजट पेश होने के दौरान पर नागौर में 2 दलित युवकों के साथ हुई मारपीट के विरोध में तीन विधायक पश्चिमी गेट पर धरने पर बैठ गए हैं. बता दें कि इन विधायकों में आरएलपी विधायक पुखराज गर्ग, नारायण बेनीवाल और इंदिरा देवी बावरी शामिल हैं.
बता दें कि नागौर में दलित पर अत्याचार के मामले और परिवहन विभाग में भ्रष्टाचार के मामले को लेकर ये तीनों विधायक धरना दे रहे हैं. नागौर एसपी को एपीओ करने की मांग की जा रही है. साथ ही परिवहन विभाग के घोटाले की सीबीआई से जांच कराने की मांग विधायक कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें- नागौर में दलित युवकों के साथ ज्यादती, पूनिया ने सरकार को बताया विफल तो मंत्री ने पुलिस को बताया 'हीरो'
गौरतलब है, कि नागौर में दो युवकों के साथ अमानवीय तरीके से मारपीट की गई. जिसमें एक युवक के प्राइवेट पार्ट में पेट्रोल डालने की बात भी सामने आई. वहीं दोनों युवकों से मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर पूरी तरह से वायरल हो गया. वहीं, घटना को अंजाम देने वाले सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. इसके साथ ही इस मामले की गंभीरता को मध्य नजर रखते हुए पुलिस निष्पक्ष रूप से जांच में जुटी हुई है.