जयपुर. राजधानी के करधनी थाना इलाके में घर से 3.5 लाख रुपए चोरी होने का मामला सामने आया (Theft case in Jaipur) है. बहू के लॉकर से रुपए चोरी होने पर बहू ने सास-ससुर पर शक जताया है. बहू ने आरोप लगाया कि लॉकर की एक चाबी खुद के पास थी, तो दूसरी चाबी सास-ससुर के पास रहती थी. लॉकर से रुपए चोरी होने के बारे में जब बहू ने सास से पूछा तो वे झगड़ा करने लग गई. इसके बाद बहू ने शनिवार को करधनी थाने में मामला दर्ज करवाया है.
करधनी थाना अधिकारी बीएल मीणा के मुताबिक तिरुपति नगर निवासी पूजा ने थाने में मामला दर्ज करवाया है कि वह अपने पति और सास-ससुर के साथ ससुराल में रहती है. महिला की लव मैरिज हुई थी, जिसके 3 साल का बच्चा भी है. पीड़ित महिला का आरोप है कि 3 साल से ससुराल में रह रही है. लेकिन उसे ससुराल वाले बिल्कुल पसंद नहीं करते हैं. छोटी-छोटी बातों को लेकर भी झगड़ा करते हैं और घर से निकालने की धमकी देते हैं. बहू ने सास-ससुर पर दहेज मांगने का भी आरोप लगाया है.
पढ़ें: जयपुर में नौकरों ने परिवार को बंधक बनाकर की डकैती...मारपीट कर हुए फरार
पीड़ित महिला की रिपोर्ट के मुताबिक वह पार्लर का काम करती है और अपनी मेहनत से करीब 4.30 लाख रुपए जमा किए हुए थे. रुपयों को वह अपने कमरे की अलमारी में बने लॉकर में रखती थी. लॉकर की एक चाबी पीड़ित महिला के पास थी तो दूसरी चाबी सास के पास थी. 1 महीने पहले एक पैकेट में 3.5 लाख रुपए लॉकर के अंदर रखे थे. पीड़ित महिला की रिपोर्ट के मुताबिक रुपए गायब होने के बाद जब उसने घरवालों से इसके बारे में पूछा तो सभी ने मना कर दिया. सास-ससुर झगड़ा करने लग गए और से घर से निकालने की धमकी दी गई.
पढ़ें: इलेक्ट्रिक गोदाम से लाखों रुपए के सामान चोरी करने के मामले में 2 महिलाओं सहित 3 गिरफ्तार
इसके साथ ही महिला ने दहेज मांगने का भी ससुराल पक्ष पर आरोप लगाया (Allegations of dowry by a woman in Jaipur) है. पीड़ित महिला की मां जब उसके घर पहुंची तो ससुराल पक्ष ने पीड़ित महिला की मां से भी कहासुनी की. मामला ज्यादा बढ़ने पर पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी गई. पीड़ित महिला की रिपोर्ट पर शनिवार को करधनी थाना पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच पड़ताल शुरू कर दी है.