ETV Bharat / city

जयपुर: आईपीएल मैच पर सट्टा लगाते 3 आरोपी गिरफ्तार, मिला करोड़ों का हिसाब

जयपुर के बनीपार्क थाना पुलिस ने आईपीएल पर लग रहे सट्टे के खिलाफ कार्रवाई की है. पुलिस ने मामले में तीन नामी सटोरियों को गिरफ्तार किया है. साथ ही उनके पास से एक दर्जन से अधिक मोबाइल, एलईडी, लैपटॉप समेत करोड़ों का हिसाब बरामद किया है.

author img

By

Published : Nov 3, 2020, 4:14 AM IST

जयपुर. प्रदेश में क्रिकेट मैच पर सट्टे का कारोबार फैलता जा रहा है. पुलिस की बार-बार कार्रवाई के बावजूद भी क्रिकेट मैच पर सट्टे के मामले सामने आ रहे हैं. राजधानी जयपुर की बनीपार्क थाना पुलिस ने आईपीएल टी-20 क्रिकेट मैच पर करोड़ों रुपए का सट्टा पकड़ा है. पुलिस ने सट्टा लगाने के मामले में तीन नामी सटोरियों को भी गिरफ्तार किया है.

जानकारी के मुताबिक बनीपार्क थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि इलाके में आईपीएल टी-20 क्रिकेट मैच पर सट्टा लगाया जा रहा है. सूचना पर पुलिस ने बनीपार्क इलाके में एक फ्लैट पर छापा मारा। जहां पर एक दर्जन से ज्यादा मोबाइल, एलईडी, लैपटॉप समेत अन्य सट्टा उपकरण बरामद किए गए हैं. इसके साथ ही करोड़ों रुपए हिसाब किताब की डायरिया भी बरामद की गई है.

ये पढ़ें: करौली : जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में फायरिंग...एक की मौत, 6 जख्मी

कार्रवाई करते हुए पुलिस ने तीन नामी सटोरियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस की गिरफ्त में आए सटोरिए सरदारशहर चूरू के रहने वाले बताए जा रहे हैं. दिल्ली कैपिटल और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टी-20 मैच पर सट्टा लगाया जा रहा था. एडीसीपी वेस्ट बजरंग सिंह शेखावत के निर्देशन में बनीपार्क थाना पुलिस ने सट्टे के खिलाफ कार्रवाई को अंजाम दिया है.

पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है. पूछताछ के दौरान बड़ा खुलासा होने की संभावना जताई जा रही है. इसके साथ ही सटोरियों के तार कहां कहां पर जुड़े हुए हैं और गिरोह में कौन-कौन लोग शामिल है, इसके बारे में भी जानकारी जुटाने का प्रयास किया जा रहा है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.

ये पढ़ें: जयपुर : पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का पेपर आउट होने से बचा, पुलिस ने किया गिरोह का पर्दाफाश

महिला ने की आत्महत्या

राजधानी जयपुर के ब्रह्मपुरी थाना इलाके में जयसिंहपुरा खोर की गणेश विहार कॉलोनी में एक महिला ने फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया. सूचना पर ब्रह्मपुरी थाना पुलिस मौके पर पहुंची महिला को फंदे से नीचे उतारा गया. पुलिस ने मौके पर एफएसएल टीम को बुलाकर कई साक्ष्य जुटाए हैं. हालांकि महिला की आत्महत्या करने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है.

महिला के शव को एसएमएस अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है. जहां पर पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सुपुर्द किया जाएगा. फिलहाल ब्रह्मपुरी थाना पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.

जयपुर. प्रदेश में क्रिकेट मैच पर सट्टे का कारोबार फैलता जा रहा है. पुलिस की बार-बार कार्रवाई के बावजूद भी क्रिकेट मैच पर सट्टे के मामले सामने आ रहे हैं. राजधानी जयपुर की बनीपार्क थाना पुलिस ने आईपीएल टी-20 क्रिकेट मैच पर करोड़ों रुपए का सट्टा पकड़ा है. पुलिस ने सट्टा लगाने के मामले में तीन नामी सटोरियों को भी गिरफ्तार किया है.

जानकारी के मुताबिक बनीपार्क थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि इलाके में आईपीएल टी-20 क्रिकेट मैच पर सट्टा लगाया जा रहा है. सूचना पर पुलिस ने बनीपार्क इलाके में एक फ्लैट पर छापा मारा। जहां पर एक दर्जन से ज्यादा मोबाइल, एलईडी, लैपटॉप समेत अन्य सट्टा उपकरण बरामद किए गए हैं. इसके साथ ही करोड़ों रुपए हिसाब किताब की डायरिया भी बरामद की गई है.

ये पढ़ें: करौली : जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में फायरिंग...एक की मौत, 6 जख्मी

कार्रवाई करते हुए पुलिस ने तीन नामी सटोरियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस की गिरफ्त में आए सटोरिए सरदारशहर चूरू के रहने वाले बताए जा रहे हैं. दिल्ली कैपिटल और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टी-20 मैच पर सट्टा लगाया जा रहा था. एडीसीपी वेस्ट बजरंग सिंह शेखावत के निर्देशन में बनीपार्क थाना पुलिस ने सट्टे के खिलाफ कार्रवाई को अंजाम दिया है.

पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है. पूछताछ के दौरान बड़ा खुलासा होने की संभावना जताई जा रही है. इसके साथ ही सटोरियों के तार कहां कहां पर जुड़े हुए हैं और गिरोह में कौन-कौन लोग शामिल है, इसके बारे में भी जानकारी जुटाने का प्रयास किया जा रहा है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.

ये पढ़ें: जयपुर : पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का पेपर आउट होने से बचा, पुलिस ने किया गिरोह का पर्दाफाश

महिला ने की आत्महत्या

राजधानी जयपुर के ब्रह्मपुरी थाना इलाके में जयसिंहपुरा खोर की गणेश विहार कॉलोनी में एक महिला ने फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया. सूचना पर ब्रह्मपुरी थाना पुलिस मौके पर पहुंची महिला को फंदे से नीचे उतारा गया. पुलिस ने मौके पर एफएसएल टीम को बुलाकर कई साक्ष्य जुटाए हैं. हालांकि महिला की आत्महत्या करने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है.

महिला के शव को एसएमएस अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है. जहां पर पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सुपुर्द किया जाएगा. फिलहाल ब्रह्मपुरी थाना पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.