जयपुर. यदि जयपुर एयरपोर्ट से हवाई यात्रा करने जा रहे हैं तो एक बार फ्लाइट का शेड्यूल जरूर जान लें. क्योकि जयपुर एयरपोर्ट पर फ्लाइट्स रद्द होने का सिलसिला लगातार जारी है. गुरुवार को एयरलाइंस की ओर से 36 फ्लाइट का शेड्यूल दिया गया था. जिनमें से 28 फ्लाइट ही संचालित हुईं और 8 रद्द रहीं.
बता दें कि 25 मई से जयपुर एयरपोर्ट पर दोबारा से डोमेस्टिक फ्लाइट का संचालन शुरू किया गया था. 25 मई को जयपुर एयरपोर्ट पर 13 शहरों के लिए 20 फ्लाइट का शेड्यूल दिया गया था, लेकिन उसमें से मात्र 12 ही फ्लाइट संचालित हुईं थीं और 8 फ्लाइट्स रद्द रही थीं, लेकिन अब धीरे-धीरे यात्री भार में बढ़ोतरी होने लगी है. तो एयरलाइंस की ओर से भी कुछ रूटों पर फ्लाइट संचालन की ओर से नए प्रस्ताव भी दिए जा रहे हैं.
वहीं, गुरुवार को जयपुर एयरपोर्ट पर इंडिगो की बात की जाए तो जयपुर एयरपोर्ट पर इंडिगो की 16 में से 13 फ्लाइट संचालित हुईं. इसके साथ ही स्पाइसजेट की जयपुर एयरपोर्ट से सभी 6 फ्लाइट संचालित हुई. वहीं, जयपुर एयरपोर्ट से एयर इंडिया की शेड्यूल की 5 में से 3 फ्लाइट संचालित हुई. इसके साथ ही गो एयर की बात की जाए तो जयपुर एयरपोर्ट से आज गो एयर की 3 में से 2 फ्लाइट संचालित हुई और एयर एशिया की भी आज 6 में से 4 फ्लाइट जयपुर एयरपोर्ट से संचालित हुई.
पढ़ें- जयपुर: नगर निगम ने की 'रोको टोको' अभियान की शुरुआत, बिना मास्क वाले लोगों को बांटे गए मास्क
पहली बार हुआ 36 फ्लाइट का शेड्यूल
जयपुर एयरपोर्ट से जब 25 मई से डोमेस्टिक फ्लाइट का संचालन हुआ था. तब से अभी तक एक बार भी 34 से अधिक फ्लाइट का शेड्यूल नहीं दिया गया था, लेकिन गुरुवार को जयपुर एयरपोर्ट पर एयरलाइंस कंपनियों की ओर से 36 फ्लाइट का शेड्यूल दिया गया. जिनमें से 28 संचालित हुईं. लॉकडाउन से पहले जयपुर एयरपोर्ट से रोजाना 63 का संचालन हो रहा था.
जयपुर एयरपोर्ट से यह फ्लाइट रही रद्द
इंडिगो की बेंगलुरु की फ्लाइट 6e- 373
इंडिगो की हैदराबाद की फ्लाइट 6e-471
इंडिगो की बेंगलुरु की फ्लाइट 6e-482
एयर एशिया की बेंगलुरु की फ्लाइट 15-1721
एयर एशिया की दिल्ली की फ्लाइट 15-782
एयर इंडिया की आगरा की फ्लाइट 9I-687
एयर इंडिया की दिल्ली की फ्लाइट 9I- 844
गो एयर की बेंगलुरु की फ्लाइट g8-808