ETV Bharat / city

जयपुर में गलत काम का पर्दाफाश, 17 युवतियां और 10 युवक गिरफ्तार - Jaipur News

राजधानी में गुरुवार को जमवारामगढ़ थाना पुलिस ने ऑपरेशन हाइवे के तहत देह व्यापार का पर्दाफाश करते हुए 27 युवक-युवतियों को गिरफ्तार किया है. साथ ही पुलिस ने मौके से 2 दलालों को भी गिरफ्तार किया है. फिलहाल, पुलिस गिरफ्तार किए गए युवक-युवतियों से पूछताछ कर रही है.

देह व्यापार का पर्दाफाश , Operation highway
गुलाबी नगरी में देह व्यापार का पर्दाफाश...
author img

By

Published : Feb 13, 2020, 6:09 PM IST

जयपुर. राजधानी में जिला ग्रामीण की जमवारामगढ़ थाना पुलिस ने गुरुवार को देह व्यापार का पर्दाफाश करते हुए 27 युवक-युवतियों को गिरफ्तार किया है. ऑपरेशन हाइवे के तहत पुलिस की ओर से इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया.

गुलाबी नगरी में देह व्यापार का पर्दाफाश...

मुखबिर की सूचना पर स्पेशल टीम का गठन करने के बाद एक गांव में दबिश देकर पुलिस ने देह व्यापार का पर्दाफाश किया. पुलिस की ओर से गिरफ्तार किए गए युवक और युवतियों से पूछताछ जारी है. साथ ही पुलिस देह व्यापार में शामिल अन्य लोगों की तलाश में जुटी हुई है.

पढ़ें-बाड़मेर में करीब 30 लाख की अवैध शराब से भरे कंटेनर के साथ चालक गिरफ्तार

जयपुर जिला ग्रामीण एसपी शंकर दत्त शर्मा ने बताया कि मुखबिर के जरिए सूचना मिली की जमवारामगढ़ थाना इलाके में रायसर कस्बे में देह व्यापार फल-फूल रहा है, जिस पर स्पेशल टीम का गठन किया गया. पुलिसकर्मियों को बोगस ग्राहक बनाकर रायसर कस्बे में भेजा गया. सूचना सही पाए जाने पर पुलिस की स्पेशल टीम की ओर से कस्बे में दबिश देकर 17 युवतियों और 10 युवकों को देह व्यापार के प्रकरण में गिरफ्तार किया गया.

शंकर दत्त शर्मा ने बताया कि पुलिस की ओर से गिरफ्तार किए गए युवक अलग-अलग जिलों के रहने वाले हैं. पुलिस ने मौके से 2 दलालों को भी गिरफ्तार किया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है. उन्होंने बताया कि पुलिस की ओर से स्टेट हाइवे नं. 148 पर स्थित रायसर कस्बे में ऑपरेशन हाइवे के तहत इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया.

जयपुर. राजधानी में जिला ग्रामीण की जमवारामगढ़ थाना पुलिस ने गुरुवार को देह व्यापार का पर्दाफाश करते हुए 27 युवक-युवतियों को गिरफ्तार किया है. ऑपरेशन हाइवे के तहत पुलिस की ओर से इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया.

गुलाबी नगरी में देह व्यापार का पर्दाफाश...

मुखबिर की सूचना पर स्पेशल टीम का गठन करने के बाद एक गांव में दबिश देकर पुलिस ने देह व्यापार का पर्दाफाश किया. पुलिस की ओर से गिरफ्तार किए गए युवक और युवतियों से पूछताछ जारी है. साथ ही पुलिस देह व्यापार में शामिल अन्य लोगों की तलाश में जुटी हुई है.

पढ़ें-बाड़मेर में करीब 30 लाख की अवैध शराब से भरे कंटेनर के साथ चालक गिरफ्तार

जयपुर जिला ग्रामीण एसपी शंकर दत्त शर्मा ने बताया कि मुखबिर के जरिए सूचना मिली की जमवारामगढ़ थाना इलाके में रायसर कस्बे में देह व्यापार फल-फूल रहा है, जिस पर स्पेशल टीम का गठन किया गया. पुलिसकर्मियों को बोगस ग्राहक बनाकर रायसर कस्बे में भेजा गया. सूचना सही पाए जाने पर पुलिस की स्पेशल टीम की ओर से कस्बे में दबिश देकर 17 युवतियों और 10 युवकों को देह व्यापार के प्रकरण में गिरफ्तार किया गया.

शंकर दत्त शर्मा ने बताया कि पुलिस की ओर से गिरफ्तार किए गए युवक अलग-अलग जिलों के रहने वाले हैं. पुलिस ने मौके से 2 दलालों को भी गिरफ्तार किया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है. उन्होंने बताया कि पुलिस की ओर से स्टेट हाइवे नं. 148 पर स्थित रायसर कस्बे में ऑपरेशन हाइवे के तहत इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.