जयपुर.शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के तहत चिकित्सा विभाग ने अनंतपुरा गांव में बड़ी कार्रवाई करते हुए ढाई सौ किलो मिलावटी मावा जप्त कर नष्ट किया है.सीएमएचओ प्रथम डॉक्टर नरोत्तम शर्मा ने बताया कि त्योहारी सीजन होने के चलते इस क्षेत्र में बड़ी संख्या में मिलावटी मावा तैयार किया जा रहा था.
जिसकी सूचना विभाग को मिली थी तो ऐसे में सुबह चार बजे एक टीम चौमू कस्बे के अनंतपुरा गांव पहुंची जहां मिलावटी मावा तैयार किया जा रहा था. जिसे बाजार में सप्लाई किया जाना था चिकित्सा विभाग की टीम ने इस गांव में गोपाल कृष्ण दूध मावा भंडार फर्म पर कार्रवाई की जहां वनस्पति तेल और मिल्क पाउडर से मावा तैयार किया जा रहा था.
इस मौके पर से टीम ने एक 1 किलो के 40 पैकेट मिल्क पाउडर और 20 पैकेट वनस्पति तेल के जप्त किए इसके अलावा 250 किलो तैयार मिलावटी मावा और 300 लीटर मिलावटी दूध को मौके पर नष्ट किया गया इस दौरान फर्म का मालिक रोशन लाल शर्मा भी मौके पर पहुंच गए. जिसके बाद टीम ने मौके से मावा और दूध के सैंपल एकत्रित किए हैं जिनकी जांच की जाएगी.