जयपुर. कोरोना वायरस से प्रदेश में हालात लगातार चिंताजनक बनते जा रहे हैं और राजस्थान में अब तक 19 जिलों में इस वायरस ने दस्तक दे दी है. इसी के साथ प्रदेश में कोरोना वायरस का कुल आंकड़ा 204 तक पहुंच गया है. हालांकि शनिवार को जयपुर से कोरोना वायरस का एक भी मामला सामने नहीं आया है.
चिकित्सा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को प्रदेश में कोरोना वायरस के 24 नए मामले सामने आए हैं. ये मामले भीलवाड़ा, झुंझुनू, जोधपुर, चूरू, टोंक, भरतपुर, बीकानेर, बांसवाड़ा और करौली से सामने आए हैं. उसके बाद प्रदेश में कुल आंकड़ा 204 पहुंच गया है.
वहीं अब तक राजस्थान में 45 तबलीगी जमात से जुड़े मामले भी कोरोना वायरस के सामने आए हैं. वहीं अब तक प्रदेश में 11 हजार 136 सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं. जिसमें 10 हजार 542 सैंपल नेगेटिव आए हैं और 418 सैंपल की रिपोर्ट आना अभी बाकी है.
पढ़ें - उल्लू से ठीक होगा कोरोना! गलत अफवाह फैलाने वाले बुजुर्ग को पुलिस ने फटकारा
वही आंकड़ों की बात करें तो प्रदेश में भीलवाड़ा से 27, झुंझुनू से 16, जयपुर से 55, पाली से 1, प्रतापगढ़ से 2, सीकर से 1, जोधपुर से 17, ईरान से आए हुए भारतीय 28, डूंगरपुर से 3, चूरू से 10 , अजमेर से 5, अलवर से 5, टोंक से 17, भरतपुर से 5, धौलपुर से 1, उदयपुर से 4, बीकानेर से 3, दौसा से 1, बांसवाड़ा से 2 और करौली से 1 मामला सामने आया है.